गेट तोडने को खूब किया तांडव

0
40

देहरादून(संवाददाता)। कैंट क्षेत्रान्तर्गत गोविंदगढ़ के चन्द्रशेखर आजाद कालोनी में पिछले कुछ समय से बिक रहे नशे और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर सामान को इलाके मे छुपाकर रखने वालों से नाराज इलाकेवासियों ने क्षेत्र की विधायक से रूबरू होकर वहां सुरक्षा की दृष्टि से एक सरकारी गेट लगवाया था जिससे कि नशे के धंधेबाज इलाके मे नशा परोसने का शातिराना खेल न खेल सकें। विधायक द्वारा लगवाये गये गेट से नशे के धंधे में शामिल असमाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है और उसी के चलते वहां इस गेट को खुलवाने को लेकर एक दल के कुछ लोग सामने आ गये और उन्होंने गेट को खुलवाने को लेकर सरेआम जो धमकी देने का अल्टीमेटम दिया उससे वहां के लोगों में एक बडा डर देखने को मिल रहा है और वहां एक राजनीतिक दल और एक अन्य दल के लोग आमने-सामने आ खडे हुये हैं उसके चलते वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। एक दल के इशारे पर देर रात कुछ असमाजिक तत्वों ने विधायक द्वारा लगवाये गये गेट को तोडने के लिए वहां खुला तांडव मचाया और उन्होंने गेट के बाहर से बसती की ओर काफी पथराव भी किया। असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव व घातक हथियार से वहां वारदात करने के दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये और इस घटना की गूंज जब पुलिस कप्तान के कानो में पहुंची तो उन्होंने सख्त रूख अपनाते हुए असमाजिक तत्वों को खुला अल्टीमेटम दिया है कि अगर उन्होंने इलाके मे कोई भी वारदात करने का दुसाहस किया तो उन्हें बक्शा नहीं जायेगा। पुलिस कप्तान के आदेश पर दोपहर में एलआईयू की टीम मौके पर पहुंची और वह वहां के लोगों से सारे घटनाक्रम पर जानकारी लेने में जुटी हुई थी। इलाकेवासी रात में हुये इस उपद्रव को लेकर पुलिस कप्तान से भी शिकायत करने के लिए मंथन कर रहे थे।
गोविंदगढ़ में चन्द्रशेखर आजाद कालोनी में रहने वाले दर्जनों लोगों ने एक डेढ माह पूर्व क्षेत्र की विधायक सविता कपूर से मिलकर उन्हें अवगत कराया था कि इलाके में पिछले कुछ समय से नशा तस्कर सक्रिय हो रखे हैं और वह इलाके के युवाओं को नशा बेचने के लिए दिन-रात वहां अपनी दादागिरी दिखा रहे हैं जिससे इलाके के अन्दर इन नशा तस्करों को लेकर बडा डर बना हुआ है। विधायक ने इस मामले में जिला व पुलिस प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया था और उसके बाद नशा तस्करों की इलाके के अन्दर एंट्री न हो पाये इसलिए विधायक निधि से नदी के किनारे गेट लगाया गया है और जहां गेट लगाया गया है वहां सार्वजनिक रास्ता भी नहीं है इसलिए इस गेट के लगने से किसी को कोई परेशानी नहीं है लेकिन नशा बेचने व चोरी का सामान कुछ समय के भीतर ही वहां से गायब करने वाले असमाजिक तत्वों में बेचैनी बनी हुई है और वह इस गेट को किसी भी कीमत में खुलवाने के लिए पूरी ताकत लगाये हुये हैं। विधायक निधि से लगे इस गेट को लेकर इलाके के लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन एक दल के चंद लोगों ने इलाके के लोगों को खुला अल्टीमेटम दिया है कि अगर इस गेट को न खोला गया तो वह इस मामले में खुद आगे बढेंगे। इलाकेवासियों का कहना है कि वह किसी कीमत पर अपने इलाके में स्मैक और नशा नहीं बिकने देंगे और न ही गेट को खोलने देंगे क्योंकि इस गेट के खुलने से फिर नशे के धंधेबाज इलाके के युवाओं को अपनी चपेट में लेने का खेल खेलेंगे और महिलाओं से अभद्रता करेंगे? इलाके के युवा मोर्चा बीजेपी के जतिन कुकरेजा ने बताया कि पिछले कुछ समय से इलाके के अन्दर नशा करने वालों ने अपना तांडव मचा रखा है और उसके चलते इलाके के लोगों के मन में इनका बडा डर बना हुआ है जिसके चलते विधायक निधि से वहां गेट लगवाया गया था जिसे कुछ लोग खुलवाना चाहते हैं और अगर यह गेट खुला तो फिर असमाजिक तत्व इलाके के अन्दर हावी हो जायेंगे और कभी भी कोई घटना घट सकती है। वहीं बीती रात इस गेट को तोडने के लिए कुछ असमाजिक तत्व वहां पहुुंचे और उन्होंने गेट को पत्थरों से तोडने का खूब दुसाहस किया और वहां उन्होंने पथराव तक कर डाला जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पथराव करने वालों के मन में पुलिस का कोई खौफ देखने को नहीं मिल रहा था और जिस तरह से वह वहां गेट तोडने के लिए तांडव मचा रहे थे उनकी यह सारी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस कप्तान अजय सिंह को लगी तो उन्होंने सख्त रूख अपनाते हुए साफ अल्टीमेटम दिया कि ऐसा दुसाहस करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। पुलिस कप्तान ने एलआईयू टीम को भी मौके पर भेजा और उसके बाद एलआईयू की टीम ने वहां के लोगों से सारी घटना की जानकारी ली और उन्हें भी इलाके के लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज सौंपी। पुलिस कप्तान का कहना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती और ऐसे करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रूख अपनायेगी।

LEAVE A REPLY