क्षेत्र के व्यापक विकास को सरकार संकल्पबद्ध

0
40

हल्द्वानी(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जमरानी बांध प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि का वितरण किया गया है और देश दुनिया के पर्यटक सीमांत क्षेत्र से जुडे और साढे आठ एकड भूमि केन्द्र सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है और यहां पर अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का व्यापक स्तर पर विकास करने को सरकार संकल्पबद्ध है। यहां हल्द्वानी में जमरानी बांध प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि वितरण व विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासियों को दून आमंत्रित किया है और सभी से निवेदन किया है कि अपने अपने पैतृक स्थान पर आये और विशेषताओं का लाभ ग्रामीणों को दें और बडी संख्या में आगे आकर अपना योगदान दिये जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर अनेकों विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है और क्षेत्र का व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा।उन्होंने कहा कि सभी मांगों पर कार्यवाही की और चौबीस घंटे जलापूर्ति की जायेगी और सडक चौडीकरण का निर्माण किया जायेगा और स्वामित्व योजना के अंतर्गत किया जायेगा और विशेष परियोजना भी यहां पर बनाई जायेगी और सुरक्षा निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की जायेगी। कालाढूूंगी क्षेत्र के बहने वाले नालों में सुरक्षा व पुलिया निर्माण का कार्य किया जायेगा और इसके लिए सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को चेक वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने सभी को त्यौहारों की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY