नव अधिकारी राज्य व राष्ट्र के निर्माण में निभायेंगें बड़ी भूमिका

0
37

देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के ऐसे कर्णधार जिन्होंने आने वाले जो आने वाले समय में अपनी बहुत बडी भूमिका राज्य व राष्ट्र के निर्माण में देंगें और निभायेंगें। उन्होंने कहा कि आज उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपने का सौभाग्य मिला है और सभी नये अधिकारी अमृतकाल के सिपाही, कर्मयोगी और सहयात्री है और आने वाले समय में जब हम भारत की आजादी का उत्सव मना रहे होंगें और तब भारत 2०47 में विकसित भारत के रूप में होगा और आज हम प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ा रहे है। यहां मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में विभिन्न विभागों हेतु चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 19 विभागों में 289 अधिकारियों से सारे विभाग सशक्त होंगें और एक नई प्रगति और दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना पहली प्राथमिकता है और राष्ट्र के विकास में युवा महत्वपूर्ण योगदान देते है।
उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल की पहली कैबिनेट में संकल्प लिया था कि राज्य में जो रिक्तियां है उन सभी को भरा जायेगा और तीन सालों में साढे सत्रह हजार से ज्यादा नियुक्तियां दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षायें पारदर्शिता के साथ हुई है। पीसीएस परीक्षा का परिणाम आया और सभी जिलों में एसडीएम और तहसीलदार बने है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों कार्यक्रमों में आज का कार्यक्रम ग्रेसफूल लगा। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त प्रांतीय सिविल सर्विस के अधिकारियों को बधाई दी और पहली बार आने वालों का स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि माता पिता अभिभावक और गुरूजनों ने सभी को यहां तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और इस परीक्षा में दो लाख पचास अभ्यर्थियों ने फार्म भरे और 289 का चयन हुआ है। उन्होंने सभी का अभिनंदन किया जिन्होंने इन बच्चों को यहां तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में नकल माफिया हावी होते थे और गरीब युवक व युवतियों की योग्यता व प्रतिभाओं का आदर नहीं हो पाता था और सभी प्रक्रियाओं को बदला गया और इस कलंक को मिटाने के लिए देश का पहला नकल विरोधी कानून लागू किया और सख्त किया ओर कोई नकल माफिया व भ्रष्टाचारी किसी के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि युवा, उदीयमान अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे है और सभी सरकार व जनता के बीच में एक प्रमुख कड़ी के रूप में शुरूआत कर रहे है और उन्होंने कहा कि अब आपका काम समाप्त नहीं हुआ है और आज से नई जिम्मेदारी शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में काम करेंगें और अनेक विभागों में जाने का लक्ष्य प्राप्त किया है और अब सभी को अपनी क्षमता योग्यता का उपयोग प्रदेश की प्रगति में लगाना है और राज्य व राष्ट्र के लिए कुछ करके दिखाना है। उन्होंने कहा कि समय कभी लौट कर नहीं आता है और हमारे जीवन में समय ही है जो कभी लौट कर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि सभी को अहम भूमिका निभानी है और नीति निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देना है और अपने अपने विभागों में जाकर अमृतकाल के कर्मयोगी है और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेंगें और सभी के काम से रूबरू करायेंगें और प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान करेंगें और अधिकारियों से निर्देश मिल रहे होंगें वह एक प्रक्रिया है और जिस स्थान पर आप है तो वहीं के लीडर आप ही है और उस समय अपने विवेक से ही काम लेना होगा ओर समाज के अंतिम छोर में खडे व्यक्ति तक शासन, अधिकारी, योजनायें पहुंचे और मन में यह भी होना चाहिए कि रात्रि को जब वापस आयें तो स्वयं ही मूल्यांकन करें और महसूस एवं अहसास भी होगा कि राज्य के लिए क्या किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए नव अधिकारी आदर्श प्रस्तुत करेंगें। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर है उस स्थान को आदर्श बनायें और विभिन्न योजनाओं में सरकार कार्य कर रही है और जन जन तक पहुंचाने के लिए एक सेतु के रूप में पहुंचायें और योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को मिले और विकसित भारत के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी सभी की है ओर ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करेंगें और सभी को जन्म लेने का अधिकार ईश्वर की कृपा से मिलता है और जिन्होंने यहां पर देवभूमि में जन्म लिया है और जिनका जन्म यहां नहीं हुआ है और वह अधिकारी यहां पर कर्म के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने नव अधिकारियों का आहवान करते हुए कहा कि देवभूमि में कर्म करने का अधिकार मिल रहा है और वनों, हिम शिखरों से आच्छादित है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम से कहा था कि 21वीं सदी का दशक उत्तराखंड का होगा और राज्य सरकार इस कथन को साकार करने के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है और सभी महत्वपूर्ण सेवा करने वाले है और एक अंतर यह भी दिखाई देता है कि उत्तराखंड से बाहर जाते है तो उससे चर्चा करते है तो उत्तराखंड तेजी से विकास हो रहा है और बाहर रहने वाले लोगों को भी राज्य के विकास पर गर्व होता है और प्रवासी लोग बडी संख्या में अपना पिछौडा और यहां के परिधान पहने दिखाई दिया और पहली बार अमेरिका गया और गढवाल, जौनसार और कुमायूं का कल्चर दिखाई दिया और यह समझ नहीं आया कि अमेरिका के यूके में हूं या उत्तराखंड के यूके में हूं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के सतत विकास की रैकिंग में उत्तराखंड में देशभर में पहले स्थान पर आया है और हम सभी टीम उत्तराखंड में अलग अलग जिम्मेदारियां है और अपना योगदान दे रहे है और टीम को भी और राज्य को योगदान दे रहे है और उत्तराखंड को देश दुनिया का श्रेष्ठ व आदर्श राज्य बनाना है। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है और आज से नई शुरूआत और नई उड़ान भरने वाले है और अपने माता पिता व अभिभावकों को अपने से दूर नहीं करेंगें और उनका स्मरण करते रहेंगें और उनका आशीर्वाद लेते रहेंगें। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं नव अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY