खटीमा में मेरी बसती है जान

0
39

देहरादून(संवाददाता)। खटीमा स्थित मुख्यमंत्री के निजी आवास पर सुबह ही बडी संख्या में क्षेत्र की जनता उन्हें अपनी समस्यायें बताने के लिए आ खडी हुई और मुख्यमंत्री ने भी एक-एक की समस्या सुनकर अधिकारियों को आदेश दिया कि हर समस्या का समाधान तत्काल किया जाये। मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि खटीमा के विकास के लिए हमेशा वह अगली पक्ति में खडे रहेंगे क्योंकि खटीमा उनका हमेशा परिवार है और हमेशा ही परिवार रहेगा। अपनी पीडा लेकर आये खटीमावासियों के मन में कहीं न कहीं यह दर्द जरूर दिखाई देता है कि उन्होंने खटीमा से मुख्यमंत्री को आखिर चुनाव क्यों हरवाया था। मुख्यमंत्री ने खटीमा चुनाव हारने के बाद भी कभी वहां की जनता के प्रति अपने मन में कोई द्वेष भावना नहीं रखी और वह हमेशा खटीमा के विकास के लिए वहां की जनता के साथ खडे हुये दिखाई देते रहे हैं। यही कारण है कि जब भी मुख्यमंत्री खटीमा आते हैं तो उनके आवास पर अपनी फरियाद लेकर आने वालों का तांता लग जाता है।
आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित निजी आवास पर फरियादियों की कतार लगी हुई थी और हर कोई अपनी समस्या से रूबरू कराने के लिए खडा हुआ था। मुख्यमंत्री भी हमेशा की तरह बडा दिल रखते हुए फरियादियों से मिलने के लिए उनके पास पहुंचे तो एक-एक फरियादी उन्हें अपनी समस्या से रूबरू कराने लगा। इसी बीच एक बुजुर्ग महिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास आई और उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह हजारों साल जियें और वह वर्षों तक उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बनकर राज्यवासियों की सेवा करते रहे। मुख्यमंत्री ने भी उदार भाव से वृद्ध महिला का अभिनंदन किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि खटीमा हमेशा उनका परिवार था और परिवार ही रहेगा। मुख्यमंत्री के सामने जो भी समस्यायें वहां की जनता ने रखी उन सभी समस्याओं का हल करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल आदेश दिये। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में निरंतर आगे बढ रही है। किच्छा में निर्माणाधीन एम्स सेटेलाईट सेंटर 2०25 तक बनकर तैयार हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुरपिया फार्म में स्मार्ट सिटी का काम पूरा होने के बाद प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड की डेमोग्राफी व इसके मूल स्वरूप को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने खटीमावासियों को विश्वास दिलाया कि इलाके के विकास के लिए एक बडी रणनीति के तहत खाका तैयार किया गया है और खटीमा के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोडेगी क्योंकि खटीमा का उनसे एक दशक पुराना स्नेह है और उनकी आत्मा खटीमा में बस्ती है।

LEAVE A REPLY