अपनी संस्कृति को जीवंत रखे हुए है कलाकार

0
43

चंपावत(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान होता है और अपनी प्रतिभा को जनता के सामने प्रस्तुत करते है। उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस है और प्रवासियों को वापस बुला रहे है और राज्य के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक मतों से जिताया और एक नया इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में कलाकार अपनी संस्कृति को जीवंत रखे हुए है। उन्होंने कहा कि पांच सौ सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का दिव्य व भव्य मंदिर बनाया गया है। उन्होंने इस अवसर पर तामली में पानी की समस्या की निदान क लिए पेयजल लिफ्ट योजना बनाये जाने की घोषणा की।
यहां तामली चंपावत में आयोजित दशहरा महोत्सव में प्रतिभाग करते हुए उन्होंने कहा कि इस महोत्सव की कई विशिष्टता है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का आपस में मधुर संबंध है और यहां की बारात नेपाल और नेपाल की बारात यहां आती है तो आनंद की अनुभूति होती है। मातृशक्ति का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहता है। भगवान राम मां जगदम्बा हम पर अपनी कृपादृष्टि बनाये रखे और सभी को स्वस्थ रखे और क्षेत्र के युवा देश में अपना नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रवासियों से भी राज्य में वापस आने का आहवान किया है और बागवानी व कृषि के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनायें है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाना है और पूरा चंपावत और साइंस सिटी यहां पर बनाई गई है और पंपिंग योजना जरूरी है और यहां पर एक के बाद एक योजनायें आ रही है और जब यह योजना धरातल पर उतरेगी तो चंपावत आदर्श चंपावत बन जायेगा।
उन्होंने कहा कि कलाकार व बेटियां जो इस महोत्सव में भाग ले रही है और पिछौडा यहां ही नहीं इंग्लैंड, अमेरिका गया तो वहां पर भी प्रवासियों ने भी पिछौडा पहना था और जब वहां पहुंचे तो सभी पारम्परिक वेशभूषा पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने कई सालों तक राज किया और यहां पर अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी लेकर आये। उन्होंने कहा कि ऐसे परिधान वाले सैकडों लोग व बच्चे मिल गये और थोडी देर के लिए अचंभित हो गया कि मैं अपने यूके में हूं या यहां के यूके में हूं। उन्होंने कहा कि आज हमारी संस्कृति को जीवंत रखने की जरूरत है और उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में तीस प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति से जुडे रहना है और यह संस्कृति बच्चों में भी होनी चाहिए और जो बच्चे बाहर चले गये है और उन्हें अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करना होगा और बोली भाषा को छोडना नहीं है और कलाकार इस संस्कृति को जीवंत रखे हुए है और आने वाली पीढी को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रावण बुराई और असत्य का प्रतीक है और असत्य पर सत्य की जीत है और हमारे अंदर कोई कमी है या बुरी आदत है तो हमें उसे छोडना चाहिए। यह दशहरा पर्व हमें काफी कुछ सीखाता है और हमेशा न्याय के मार्ग पर चलने वालों की जीत होती है और भगवान राम के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए और प्रभु राम के आदर्श और जीवन की शैली की हमारे लिए आदर्श है और हमें जीवन में अपनाना होगा।
उन्होंने कहा कि माता सीता का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में रामराज्य हो रहा है और भगवान राम जहां पैदा हुए और वहां पर भव्य दिव्य मंदिर बनना चाहिए लेकिन कोई सरकार ने काम नहीं किया ओर यह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह काम पूरा किया और पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन गया है। उन्होंने कहा कि और भारत पुन: विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है और प्रदेश सरकार ने प्राथमिक संस्कृति परम्पराओं को संरक्षित रखने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया है और जो काम पूर्वजों ने किया और वह काम बडे बुजुर्ग कर रहे है और आगे युवा पीढी करेगी और अनेकों कार्य किये है और तामली के क्षेत्र का व्यापक स्तर पर विकास किया जायेगा और यह देवभूमि है और इसके कण कण में देवी देवता व भगवान वास करते है और यदि बाहर जाते है तो कोई पूछता है तो जब उत्तराखंड बोलते है तो बड़ा आदर किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह जगह से श्रद्धालु आ रहे है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि का मूल स्वरूप बनाये रखा जायेगा और यूसीसी लागू करने की ठानी है और राज्य के अंदर रहने वाला किसी भी समुदाय का हो सबके लिए समान नियम होंगें और लैंड जैहाद पर कहीं पर मजार बना देते है और जमीन पर कब्जा कर लेते है और बेटियों के साथ धोखा कर ते है देवभूमि में लव जैहाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और धर्मांतरण के लिए कानून बनाया है और नकल विरोधी कानून को सख्ती से लागू किया गया है। आगे भी कठोर निर्णय जारी रहेंगें और उत्तराखंड को पूरे देश के अंदर आदर्श व श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है और जब तक यह संकल्प पूरा नहीं होगा तब तक चैन से नहीं बैठा जायेगा और यहां पर अनेकों विकास कार्य संचालित किये जा रहे है। यहां पर पर्यटन को बढावा दिया जायेगा और खेत व घर खाली हो रहे है और सड़क निर्माण के लिए पन्द्रह लाख रूपये विधायक निधि से स्वीकृत करने की घोषणा की है और कई मोटर मार्गों का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY