हमारी शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न हो

0
39

नगर संवाददाता
बेतालघाट/ देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस महाविद्यालय का जब भी नाम आयेगा और आने वाले नौनिहाल व कर्णधारों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगें। उन्होंने कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है और युवा पीढी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न हो सांस्कारिक शिक्षा के रूप से भी हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
यहां बेतालघाट नैनीताल में शहीद खेमचन्द्र डीएवी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन की दशा व दिशा लगाने की जरूरत है और शिक्षा व संस्कार का विकास होता है तो परिवार आगे बढता है और समाज को दिशा देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न हो सांस्कारिक रूप से भी हमारा लक्ष्य होना चाहिए और पहली शिक्षा माता पिता वच्चों की अच्छी डिग्री उसके संस्कार होते है और वह किस प्रकार से आदर कर रहा है और बडे बुर्जुग से जब मिलते ह
शिक्षा व्यवस्था में आचूलचूल परिवर्तन कर रही है और अनेक तरीके से नई तकनीकियों को ला रहे है और शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति को सबसे पहले उत्तराखंड में लागू किया गया है और नये महाविद्यालयों की स्थापना, बीस नये महिला छात्रावास का निर्माण किया जा रहाहै और 72 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की है और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहे है और 11०० से ज्यादा स्टार्टअप सेंटर स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नौजवान स्टार्टअप को चला रहे है और प्रदेश का समग्र विकास हो के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में राज्य सरकार ने युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए 17०० करोड़ से भी अधिक धनराशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य कर रहे है और राज्य में बीस मॉडल कालेजों की स्थापना की जा रही है और परीक्षा भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ समझौता किया है और प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे पांच विद्यार्थियों को हर साल स्नात्तकोत्तर स्तर पर अध्ययन के लिए ब्रिटेन के किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पढ़ाई करवाने के लिए चिवनिंग उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति के लिए समझौता किया गया है।उन्होंने कहा कि 17 हजार नियुक्ति तीन सालों में की गई। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कई युवक व युवतियों ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की है और कई एसडीएम व तहसीलदार बने है।
उन्होंने कहा कि धर्मातरण रोकने के लिए कानून बनाया और लैंड जैहाद के लिए कानून और बनभूलपुरा क्षेत्र में आगजनी के बाद प्रदेश में कोई दंगा आगजनी व तोडफोड करने पर दंगारोधी कानून लागू कर दिया गया है और दंगा करने वाले से नुकसान की भरपाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सशक्त भू कानून ला रहे है और जिन उद्यमियों ने यहां भूमि खरीदी है और जिस प्रयोजन के लिए भूमि ली है उस प्रयोजन के लिए उपयोग नहीं किया गया तो उस पर कार्यवाही कर भूमि को सरकार में निहित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बेतालघाट के विकास के लिए अनेक विकास योजनाओं की घोषणा की और कहा कि जल्द ही सभी योजनाओं को स्वीकृत किया जायेगा और जल्द ही सभी निर्माण कार्य आरंभ किये जायेंगें। उन्होंने कहा कि यहां पर मिनी स्टेडियम के लिए स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि यहां पर कई योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि, शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY