संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव राज्य के मुख्यमंत्री की विकास योजनाओं को आये दिन धरातल पर उतारने के लिए जिस विजन के साथ काम कर रही हैं उसको देखते हुए काफी समय से यह साफ नजर आ रहा था कि मुख्यमंत्री उन्हें छह माह का और सेवा विस्तार देने के लिए अपना खाका तैयार कर चुके हैं। मुख्यमंत्री की धमक का ही असर है कि एक बार फिर राधा रतूडी का छह माह का दिल्ली से सेवा विस्तार मिल गया है। अब मुख्य सचिव राधा रतूडी धामी सरकार में छह माह और अपना कार्यकाल संभालेंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केन्द्र में काफी पॉवरफुल माने जाते हैं और उनकी पसंद के अफसरों को सेवा विस्तार देने के लिए कभी भी कोई अडचन केन्द्र से नहीं हुई और मुख्य सचिव राधा रतूडी का तीस सितम्बर को कार्यकाल पूरा होने जा रहा था लेकिन पहले से ही यह तय माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सचिव राधा रतूडी को छह माह का और सेवा विस्तार केन्द्र से दिलाने के लिए आगे आयेंगे। आज केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव राधा रतूडी को छह माह का सेवा विस्तार दे दिया है और अब वह एक अक्टूबर से 31 मार्च 2०25 तक मुख्य सचिव बनी रहेंगी। भारत सरकार के अंडर सैकेट्री भूपेन्द्र पाल सिंह ने यह आदेश आज जारी किये हैं।