चुनावी मोर्चे पर धामी की सिस्टम पर पैनी नजर

0
44

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राज्य को शिक्षा हब बनाने के विजन पर एक नई उडान भर चुके है और देश विदेश के छात्र छात्राओं ने राजधानी के प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ाई करने में जो रूचि दिखा रखी है वह किसी से छिपी नहीं है। शहर के बीचों बीच स्थित सेंट जोजफ्स एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में एक बडी पहचान बना चुका है। इसी बीच उत्तराखंड शासन ने सेंट जोजफ्स एकेडमी को आवंटित नजूल जमीन की लीज को आगे न बढाने का आदेश दिया तथा ऐसी भूमि को फ्रीहोल्ड न किये जाने हेतु रोक लगा दी थी। जिला प्रशासन ने सेंट जोजफ्स एकेडमी में वहां मीडिया के सामने नपाई करने की थी लेकिन कुछ ही घंटों बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने उस पर अपना फैसला सुना दिया। मुख्यमंत्री के आदेश पर लीज के नवीनीकरण को लेकर मुख्य सचिव ने बैठक की। चुनावी मोर्चे पर डटे धामी की सिस्टम पर पैनी नजर लगी हुई है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सेंट जोजफ्स एकेडमी की नजूल भूमि को लेकर साफ देखने को मिल गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को एक नया उत्तराखंड बनाने की दिशा में जिस विजन के साथ आगे बढते जा रहे है वह किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जब से पदभार संभाला है तब से वह राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में हमेशा बडे विजन के साथ काम करते हुए दिखाई दे रहे है। मौजूदा दौर में भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में प्रचार प्रसार के लिए आगे किया हुआ है। चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिस्टम पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों उत्तराखंड से बाहर है इसी बीच शासन प्रशासन ने सेंट जोजफ्स एकेडमी की नजूल भूमि को लेकर वहां बीते रोज मीडिया के सामने नपाई करनी शुरू की तो उसी समय से यह बात उठने लगी थी कि क्या सिस्टम के लोगों ने इस कार्यवाही को अंजाम देने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरी झंडी ली थी जिसके चलते वह एकेडमी में जमीन नपाई करने के लिए वहां पहुंच गये थे? वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जैसे ही सेंट जोजफ्स एकेडमी की नजूल जमीन की नपाई का पता चला तो उन्होंने तत्काल मुख्य सचिव राधा रतूडी को आदेश दिये की सेंट जोजफ्स एकेडमी देहरादून की जमीन पार्किंग के लिए नई ली जायेगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों हरियाणा व जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाये हुये हैं तो वहीं वह राज्य में होने वाले विकास को लेकर अपनी पैनी नजर बनाये हुये हैं तथा सिस्टम के अफसरों को वह लगातार राज्यहित में काम करने के आदेश वहीं से दे रहे हैं। वहीं अब उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि सेंट जोसेफ एकेडमी, देहरादून के भूमि पार्किंग के लिए नहीं ली जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अलबत्ता स्कूल को विद्यार्थियों और अभिभावकों की पार्किंग व्यवस्था स्कूल परिसर में ही करनी होगी।
आवास विभाग ने बीते दिनों सेंट जोसेफ एकेडमी के नियंत्रण में चल रही नजूल भूमि पर पार्किंग के विकल्प तलाशने के लिए कमेटी का गठन किया था। इसके बाद मंगलवार को यहां स्थानीय प्रशासन की टीम ने नाप जोख भी शुरू कर दी थी, जैसे ही प्रकरण मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आया उन्होंने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इस प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद बुधवार को आनन फानन में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिव आवास, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा एमडीडीए अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सेंट जोसेफ एकेडमी से भूमि वापस नहीं ली जाएगी। इसके साथ ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि सेंट जोसेफ अकादमी द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था विद्यालय परिसर के भीतर ही की जाएगी, ताकि मुख्य सड़क पर आमजन को ट्रैफिक की समस्या का सामना ना करना पड़े। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आवास विभाग को सेंट जोसेफ एकेडमी के लीज नवीनीकरण नियमानुसार करने के निर्देश दिए हैं। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने उत्तराखण्ड से बाहर होते हुए भी जिस तरह से राजधानी के सेंट जोसेफ एकेडमी प्रकरण पर विराम लगा दिया उससे साफ नजर आ गया है कि वह राजनीति के चाणक्य है।

LEAVE A REPLY