बेरोजगारों ने महारैली निकालकर किया मुख्यमंत्री आवास कूच

0
36

देहरादून(नगर संवाददाता)। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में तत्काल उम्र सीमा में छूट को प्रदान किये जाने व असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में एपीआई के स्थान पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की व्यवस्था किये जाने सहित अनेक मांगों के समाधान को लेकर राजधानी में बेरोजगारों ने महारैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया और पुलिस ने हाथीबडकला के पास बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों व बेरोजगारों के बीच तीखी नोंकझोंक और धक्का मुक्की हुई और बैरीकैडिंग पर चढऩे का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। इस दौरान सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर बेरोजगारों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
यहां उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बडी संख्या में बेरोजगार गांधी पार्क में इकटठा हुए और वहां से अनेकों मांगों को लेकर राजधानी में बेरोजगारों ने महारैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया और पुलिस ने हाथीबडकला के पास बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों व बेरोजगारों के बीच तीखी नोंकझोंक और धक्का मुक्की हुई और बैरीकैडिंग पर चढऩे का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। इस दौरान सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर बेरोजगारों ने कहा है कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा है और जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर बेरोजगारों ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में एपीआई के स्थान पर लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की व्यवस्था की जाये और साक्षात्कार का वेटेज 9० और दस के अनुपात में है और अन्य परीक्षाओं की भांति असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के पाठयक्रम में लिखित परीक्षा व वेटेज उत्तराखंड सामान्य अध्ययन को दिया जाये। उनका कहना है कि अनेकों विभागों में पद रिक्त चल रहे है और उनमें प्रशिक्षित बेरोजगारों की तैनाती की जाये। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में तत्काल उम्र सीमा में छूट को प्रदान किया जाये और यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में जूनियर इंजीनियर जेई, एई और टीजी दो की भर्ती तत्काल जारी किये जाने की आवश्यकता है।
बेरोजगारों ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को तय समय सीमा में सपन्न किये जाने की आवश्यकता है ओर इस पर राज्य सरकार तत्काल कार्यवाही करें। उनका कहना है कि अन्यथा बेरोजगार उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास कूच करने वालों में अनेकों बेरोजगार शामिल रहे।

LEAVE A REPLY