सडकों की मरम्मत का बरसात के बाद तेजी से चले अभियान

0
44

देहरादून। मुख्यमंत्री को इस बात का इल्म है कि बरसात के इस मौसम में राज्य के अधिकांश जिलों की सड़कें पानी के बहाव में काफी टूट चुकी हैं और प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से आम इंसान का वहां से आना जाना काफी दूभर हो रखा है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाये जिससे कि सड़कों पर दौडने वाले वाहन चालकों को किसी भी तरह की कोई कठिनाई नहीं होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री आर.के. सुधांशु को निर्देश दिए हैं कि बरसात खत्म होने के साथ ही प्रदेश में सड़कों की मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाए। जैसे ही बरसात समाप्त हो सड़कों के सुधार के लिए तीव्र गति से काम किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत सड़कों के सुधारीकरण के कार्य किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बारिश के कारण जहां भी सड़कें टूटी हैं वहां प्राथमिकता से काम किया जाए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी के सामने यह बात आ चुकी है कि लम्बे समय से राज्य में हो रही बारिश के कारण प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें काफी टूट गई हैं और उसके चलते सड़कों पर दौडने वाले वाहन चालकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यह साफ हो गया है कि बरसात के बाद सरकार प्रदेश की सड़कों की मरम्मत के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलायेगी।

LEAVE A REPLY