धनौल्टी/देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सौभाग्य मानता हूं की इस धरती पर दूसरी बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान नागराजा मंदिर की पुर्नस्थापना और दिव्य व भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है और हमारी आस्था धार्मिक विश्वास को दर्शाती है और यह एक सांस्कृतिक धरोहर है। भगवान नागराजा हमारी रक्षा के प्रतीक रहे है और बुरी दृष्टि, आपदाओं से बचाने का काम करती है और भगवान नागराजा हम सब की मनोकामना पूर्ण करें। यहां धनौल्टी स्थित भगवान नागराजा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह रमणीक स्थल जल्द ही पर्यटन व धार्मिक स्थल में विकसित होने जा रहा है और 2०22 में पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी और लोकसभा चुनाव के कारण बहुत सारे काम आज आगे बढ रहे है और जल्द ही सभी कामों को पूरा किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में निरंतर आगे बढ रहे है और इस संकल्प को और मजबूती के साथ इस देवभूमि व नागराजा की पुण्यभूमि को इस क्षेत्र के विकास को नई उचाईयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और जिला प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड रूपये और डीपीआर की स्वीकृति प्रदान की जायेगी और यहां पर गेस्ट हाउस व तीस हजार मीटर का वाटर स्टोरेज टैंक बनाया जायेगा और यात्रियों व श्रद्धालुओं हाई मास्क लाईट एवं आंतरिक विद्युतीकरण के काम किये जायेंगें और छोटा मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा और इसके माध्यम से सभी को विकसित किया जायेगा। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में अनेक योजनायें लागू की गई है और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है और आयुष्मान योजना, गरीब कल्याण योजना , किसान सम्मान निधि योजना करोडों लोगों के जीवन स्तर पर आगे बढा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, लखपति दीदी योजना महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और महिलाओं के उत्थान के लिए कल्याणकारी कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा की जाये की योजनायें बनाई जा रही है ओर एक लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है और 2०25 तक डेढ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य को आगे बढाने के लिए विकल्प रहित संकल्प को लेकर देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण के लिए अधिक से अधिक उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर में सडक से लेकर हवाई कनेक्टिविटी तक अन्य योजनाओं में बदलाव दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि यहां का अब दृश्य बदल गया है और प्रधानमंत्री ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि इक्कीस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में हर तरफ परिवर्तन दिखाई देगा और नीति आयोग ने विकास के सूचकांक में सतत लक्ष्यों को पूरा करने में उत्तराखंड को पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति वंदन के उत्सव हुए थे और उस जिलों के कार्यक्रमों में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के अंदर कौशल, काम करने की ललक है और उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी और बडी बडी कंपनियों को भी महिलाओं के उत्पादों ने फेल कर दिया और प्रधानमंत्री ने हाउस ऑफ हिमालयास का शुभारंभ किया गया और उत्पादों को बाजार मिल रहा है और नारी सशक्तिकरण योजना को राज्य में शुरू किया गया है और विधानसभा में 3० प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण महिलाओं को दिया गया है और सरकारी नौकरी में दिया गया है और आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीसीएस की प्रारंभिक एवं अंतिम परीक्षा हो गई है और पूर्व में नकल माफिया युवक युवतियों पर हावी रहते थे और नकल माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा और देश का सख्त नकल कानून राज्य में लागू किया गया है और सोलह हजार से अधिक युवक युवतियों को नियुक्ति दी गई है और अभिभावक लगातार उन्हें धन्यवाद देते आ रहे है और राज्य की जनता ने मिथक को तोडने का काम किया और भाजपा को दोबारा सत्तासीन किया और दंगा रोधी कानून लागू किया गया है और समान नागरिक संहिता का कानून और सबसे पहले उत्तराखंड की विधानसभा ने पारित कर दिया है और सभी के लिए एक समान कानून लागू होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार धनोल्टी का कायाकल्प करने का संकल्प लिया है और यहां पर मोटर मार्गों के लिए 94 लाख रूपये की स्वीकृति, आपदाओं के लिए प्रभावित लोगों की मदद करने का प्रयास किया गया है और बूढा केदार, घनसाली व घुत्तू में स्वयं मौके पर जाकर वहां के लोगों की समस्यायें सुनी और अधिकारियों को समस्यायें निस्तारित करने के निर्देश दिये है और प्रदेश का हर नागरिक मेरा परिवार है और वह राज्य के मुख्य सेवक है और मन वचन और कर्म से आत्मसात है और परिवार के किसी भी सदस्य को आपदा व परेशानी में है तो वह उनके साथ है। उन्होंने कहा कि ऐसा पाप करने वाले पापी को बताना चाहती है कि जनता उनके झांसे में नहीं आना चाहती। उन्होंने कहा कि यहां पर विकास की धारा को अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचा देता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा और सभी समस्याओं को ले जा रहे है और उसका परीक्षण किया जायेगा और आने वाले समय में उन्हें घोषणा में शामिल किया जायेगा।