देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र मिलने वालों को बधाई व शुभकामनायें दी है और कहा कि आज का यह दिन आपके जीवन में एक नया अध्याय लेकर आया है और आज सभी एक नई शुरूआत करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि 72 असिस्टेंट प्रोफेसर ही नहीं बल्कि 72 भविष्य निर्माता हमारे सामने है। यहां मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सदन में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि भविष्य को संभालने व संवारने की जरूरत है और एक पडाव पूरा हो गया है और परिश्रम व लग्न से। उन्होंने कहा कि पैर रखने की जगह मिल चुकी है और जीवन के श्रेष्ठ प्रदर्शन को प्रमाणित करने की चुनौती आपके सामने है और चुनौती को पार करेंगें।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान देंगें और राज्य को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार की धरती से कहा था कि इक्कीसवीं सदी का दशक उत्तराखंड का होगा और नये नये कानून व नीतियों के साथ नये फैसले ले रहे है और यह एक मॉडल के रूप में काम कर रहे है और नीति आयोग के मानकों में पहला स्थान मिला है और देश में माडल के रूप में पहचान बनी है और विकल्प रहित संकल्प में बेहतर कार्य कर मानवीय संशाधनों को तराशने का काम किया जा रहा है और युवाओं व कर्णधारों को सही दिशा में शिक्षा देकर भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है और एक शिक्षक के रूप में सभी का कर्तव्य है कि उन्हें अच्छी शिक्षा देकर देश के प्रति जिम्मेदारी व अच्छी शिक्षा के साथ व्यक्तित्व का विकास कर सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्यमिता व स्टार्टअप को बढावा देने का काम कर रही है और युवाओं की भूमि रोजगार करने के साथ साथ रोजगार देने की होनी चाहिए और युवाओं को उद्यमशील बनाने का काम किया जा रहा है और शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति को लागू करने का काम किया है और उच्च शिक्षा को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयों को बेहतर बनाया जा रहा है और छात्रवृत्ति व शोध को बढावा देने के लिए और प्राध्यापकों को 18 लाख का अनुदान दिया जा रहा है और पांच हजार छात्रों के प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा है और पांच छात्रों को मास्टर डिग्री के लिए ब्रिटेन भेजा जायेगा और राज्य के युवाओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए पचास हजार रूपये की धनराशि प्रदान करने जा रहे है और सभी प्रयासों के साथ महाविद्यालयों में शिक्षकों के लिए और
उन्होंने कहा कि 72 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है और सभी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुए सभी साकार करेंगें। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को रोजगार ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को भी बेहतर बनाने का काम होता है और पहले नकल माफिया हावी रहते थे और अब पारदर्शिता के आधार पर नियुक्ति दी जा रही है और पहले पैनड्राईव से नकल होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है और अभिभावक छोटे से छोटा काम करके अपने बेटों व बेटियों को पढ़ाते थे और जब रिजल्ट आता था तो वह चयनित नहीं होते थे और नकल माफिया हावी थे और नकल विरोधी कानून राज्य में लागू किया गया है और सोलह हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल गई है। उन्होंने प्रदेश के सभी युवाओं को विश्वास दिलाया है कि सभी विभागों में युवाओं को नियुक्ति देने का लगातार प्रयास करेंगें और पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और जल्दी परीक्षा होती और जल्दी परिणाम आते है और जल्दी ही नियुक्ति मिल जाती है। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी नये वाले प्रोफेसर है और पुराने वाले प्रोफेसर है यह नये जमाने के प्रोफेसर है और सभी समन्वयक उस स्थान पर दिखाई देना चाहिए और संस्थान को शैक्षिक वातावरण, नवाचार, साफ सफाई जागरूकता अभियान, नशे के खिलाफ जागरूकता का काम चलाना होगा और बदलने का काम करना चाहिए और पहले दिन से ही संकल्प लेना होगा और सेवा का बेहतर स्थान बनाया जायेगा और नये साधन व टैक्नोलॉजी का उपयोग करेंगें और उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर राजध्य के मेधावी छात्रों को पचास हजार की सुविधा दी जायेगी और इस दौरान पोर्टल का भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।