नकली नोटो को बाजार मे झोंकने की ‘साजिशÓ

0
45

कोटद्वार(अश्वनी अग्निहोत्री)। किसी भी जनपद में कहीं पर भी नकली नोट मिलना एक बडी साजिश की ओर इशारा करता है और उससे यह सवाल खडे होते हैं कि आखिरकार वो कौन अंजान चेहरे हैं जो नकली नोटो को बाजार मे झोंककर अर्थव्यवस्था को तार-तार करने का दुसाहस करते हैं? उत्तराखण्ड के पौडी जनपद के कोटद्वार मे एक वाइन शॉप में नकली नोट कैसे और किसने चलाये यह अभी भी एक पहेली बना हुआ है? भले ही इस वाइन शॉप मे अब तक चंद नकली नोट चलाये गये हों लेकिन सवाल यह खडा हो रहा है कि आखिरकार वो कौन साजिशकर्ता हैं जो नकली नोटों को बडे नाटकीय ढंग से चलाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रहा है? अब पुलिस और खुफिया महकमे के लिए उन चेहरों को खोजना जरूरी हो गया है जो नकली नोटों को बाजार में झोकने का शातिराना खेल खेल रहे हैं?
कोटद्वार में नकली नोटों का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी जानकारी मिलते ही कल शनिवार सुबह से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर बसे कोटद्वार नगर में एक वाइन शॉप में पैसे के लेनदेन के दौरान नकली नोट मिले है। कोटद्वार कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया की लगभग 2० दिन पहले कोटद्वार वाइनशॉप से इक_ा हुआ कैश बैंक में जमा होने गया था जहा बैंक के कैश काउंटर पर वाइनशॉप के कर्मचारी को बताया गया की इसमें कुछ नोट एक ही नंबर के है। ये सूचना पुलिस को न तो वाइनशॉप के स्टाफ ने दी और न ही बैंक द्वारा दी गई। लेकिन बीते शुक्रवार को वाइनशॉप में कैश गिनते समय फिर उसी नंबर का एक और नोट मिला है। जिसके बाद उस नोट को थाने मंगाकर मामले की जांच की जा रही है। वही इस मामले में एएसपी जया बलूनी ने बताया की इस मामले में वाइनशॉप या बैंक द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर जांच और कार्यवाही की जायेगी। इससे पहले भी फरवरी 2०18 में कोटद्वार में नकली नोट बेचने आए एक गैंग के चार सदस्यों को पुलिस की क्राइम इंवेस्टिगेशन यूनिट (सीआईयू ) की टीम ने गाड़ीघाट से लाखों रुपये के नकली नोट समेत गिरफ्तार किया था। जिसमे बाजिद पुत्र इरशाद निवासी तुमडियाकला थाना डिमरी मुरादाबाद, अमित त्यागी पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम रूपपुर साहपुर थाना स्योहारा बिजनौर, नवाब पुत्र जाबिर निवासी हरिपुरकलां गांव महुआ डाबरा थाना जसपुर जिला उधमसिंहनगर और विनोद पुत्र लाल्लू सिंह निवासी धर्मशानगली थाना नगीना बिजनौर को गिरफ्तार किया गया था, और अब फिर एक बार कोटद्वार में नकली नोटों के चलन का मामला सामने आया है। दरअसल कोटद्वार में बाहरी लोगों की आवाजाही अत्यधिक बढ़ गई है, जनता में सत्यापन की जागरूकता को लेकर आए दिन अभियान चलाने के बाद भी कई लोग बाहर वालों को बिना सोचे समझे बसा लेते है, जिनमे से कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के होते है और कोटद्वार से लेकर पहाड़ तक कई तरह के अपराध करते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस सम्बन्ध में जब जनपद के पुलिस कप्तान को उनके सरकारी नम्बर पर दो बार कॉल किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

LEAVE A REPLY