पैगम्बर का अनादर करने पर गरजा मुस्लिम समाज

0
49

देहरादून(नगर संवाददाता)। महाराष्ट्र के एक व्यक्ति रामगिरि द्वारा पैगम्बर का अनादर किये जाने के विरोध में गरजते हुए मुस्लिम सेवा संगठन एवं अन्य संगठनों ने परेड ग्राउंड में जनसभा आयोजित की और कहा कि इस प्रकार से पैगम्बर का अनादर करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर रामगिरि के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। यहां परेड ग्राउन्ड में मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा शान ए रिसालत शीर्षक से एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शहर काजी देहरादून मुहम्मद अहमद कासमी ने की। इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुफ्ती रईस कासमी ने कहा कि हम सभी मजहबों एवं उनके धर्मगुरुओ का सम्मान करते है और उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखते है पर हम यह कभी सहन नहीं कर सकते कि कोई हमारे पैगम्बर का अनादर करे या उन्हे अपशब्द कहे उसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक व्यक्ति रामगिरि ने पैगम्बर का अनादर किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस जनसभा के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग करते है कि इस व्यक्ति पर जल्द से जल्द कडी कानूनी कार्यवाही कि जाये। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुये मुस्लिम सेवा संगटन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि जिस प्रकार चरणबद्ध तरीके से इस्लाम को बदनाम करने का कुन्ठित प्रयास किया जा रहा है, और आये दिन कोई भी व्यक्ति सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये पैगम्बर मुहम्मद पर अनुचित और अर्मायादित टिप्पणी कर देता है और यह किसी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोग धार्मिक भावनाएं भडकाकर देश का साम्प्रदयिक सौहार्द बिगाडने का प्रयास कर रहे है परन्तु मुस्लिम समाज शान्ति प्रिय है तथा अपने मुल्क से मौहब्बत करता है वह इन नफरती लोगो की देश को बांटने की साजिश कों कामयाब नही होने देगा और ना ही किसी व्यक्ति को अपने नबी का अपमान करने देगा। उन्होंने इस सभा माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि देश में ऐसा कानून लाया जाये ताकि कोई व्यक्ति किसी भी धर्म और उनके महापुरूषों के बारे में अपशब्द बोलने का साहस न कर पाये। इस अवसर पर एडवाकेट जावेद खान ने कहा कि भारत का मुसलमान अपने देश से प्रेम करता है और सहिषुण है पर इसका यह तात्पर्य नहीं की वो अपने नबी का अपमान बर्दाश्त कर लेगा। उन्होंने कहा कि हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते है पर अपने नबी की शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि समगिरि पर कार्यवाही नहीं होती और ईश निन्दा का कानून नहीं लाया जाता तो विभिन्न गैर राजनितिक संगठनो, विद्वानों, धर्मनिरपेक्ष लोगो को साथ मिलाकर दिल्ली कूच का आहवान करेंगे।
इस अवसर पर मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि पैगम्बर की मुहब्बत हमारी रगों में दौड़ती है हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते है पर पैगम्बर की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकते है और यदि रामगिरि पर कड़ी से कडी कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती तो मुस्लिम समाज आन्दोलन करने पर विवश होगा। इस अवसर पर मुस्लिम सेवा संगठन के महामंत्री सद्दाम कुरैशी ने कहा कि रामगिरि पैगम्बर के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर दरअसल अपना अनादर कर रहा है क्योंकि यह देश गंगा जमनी तहजीब का देश है और यहां आज भी हिन्दू मुस्लिम मिलकर रहते है तथा एक दूसरे का सम्मान करते है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की इतनी हैसियत नहीं की वो आसमान पर थूक सके।
उन्होंने कहा कि ऐसा ही रामगिरि के साथ हुआ है और जिसे सहन नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से केन्द्र सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर शहर काजी मुहम्मद अहमद कासमी ने लोगो का शुक्रिया अदा कर और देश में अमन शान्ति की दुआ कराकर जनसभा का समापन किया। इस अवसर पर मौलाना राशिद, कारी अब्दुल समद, मुफ्ती ताहिर, मौलाना हाशिम उमर, जाकिर अंसारी, तौफीक खान, आकिब कुरैशी, इतात खान, शाहरूख, जुहैब खान, फरहान पठान, महताब, मुदस्सिर, साकिब नाजिम खान, नाजिम जैदी, अकरम खान, सौहेल खान, कारी वसीम, इरशाद, रमीज राजा, शमीम अंसारी साजिद अल्वी, इरशाद अल्वी, आदि समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY