मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रहे योग प्रशिक्षितों की पुलिस ने की घेराबंदी

0
51

देहरादून(नगर संवाददाता)। योग प्रशिक्षकों ने अपनी नियुक्ति एवं अन्य मांगों के समाधान के लिए राजधानी में रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया तो पुलिस ने सभी की घेराबंदी करते हुए कनक चौक पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक और धक्का मुक्की के बाद सभी वहीं बैरीकैडिंग के पास धरने पर बैठ गये और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
यहां योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षक प्रदेश अध्यक्ष अमित नेगी के नेतृत्व में परेड ग्राउंड के पास इकटठा हुए और वहां से अपनी नियुक्ति एवं अन्य मांगों के समाधान के लिए राजधानी में रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया तो पुलिस ने सभी की घेराबंदी करते हुए कनक चौक पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक और धक्का मुक्की के बाद सभी वहीं बैरीकैडिंग के पास धरने पर बैठ गये और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस अवसर पर योग प्रशिक्षितों ने कहा कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया गया और ज्ञापन में कहा गया कि मंत्रीमण्डल की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश के 117 राजकीय महाविद्यलयों, छह विश्वविद्यालय परिसरों एवं प्रत्येक जनपद के एक-एक राजकीय इण्टर कॉलेज में योग प्रशिक्षक की तैनाती आउटसोर्स के स्थान पर विभागीय संविदा के आधार पर की जाए।
इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा तक के पाठ्यक्रमों में योग को मुख्य विषय के रूप में सम्मिलित कर योग शिक्षक के नवीन पदों का सृजन किया जाए। इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के योग प्रशिक्षित बेरोजगार पिछले 18 वर्षों से नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्षरत है, जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षित बेरोजगार नौकरी की अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हैं। ज्ञापन में कहा गया कि इसलिए नौकरी की अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष विशेष छूट दी जाए। इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय चिकित्सा परिषद्, उत्तराखण्ड के संविधान में आंशिक संशोधन करते हुए विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों, संस्थानों से योग विज्ञान में डिग्री-डिप्लोमा कर चुके योग प्रशिक्षित युवाओं का भी भारतीय चिकित्सा परिषद् में पंजीकरण किया जाए और लगातार संघर्ष करने के बावजूद भी आज तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है जिससे योग प्रशिक्षितों में रोष बना हुआ है।
इस दौरान काफी देर तक वहां पर योग प्रशिक्षित धरने पर रहे और बाद में प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास कूच करने वालों में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित नेगी, प्रदेश महासचिव कुमार मंगलम सेमवाल, नवीन सिंह रांगड, दीपक प्रियदर्शी, नितिन पंवार, प्रकाश चन्द्र बिजल्वाण, रमेश शर्मा, नीरज डिमरी, कीर्ति मकरवाण, प्रवीन सिंह भंडारी सहित अन्य योग प्रशिक्षित शामिल रहे।

LEAVE A REPLY