मलबे से लोगों के खाने पीने का सामान हो गया बर्बाद

0
42

देहरादून(संवाददाता)। मसूरी विधानसभा अंतर्गत विगत दिवस मालदेवता, शेरकी गांव व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण मलबा लोगों के घरों में घुस गया और जिससे वहां पर रखा सभी सामान खराब हो गया और यहां तक की खाने पीने का सभी सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया और प्रभावित लोगों का कहना है कि कोई जन प्रतिनिधि भी वहां नहीं पहुंचा है।
यहां देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां जगह जगह जल भराव की स्थिति रही और रिस्पना व बिन्दाल नदी उफान पर रही और वहीं दूसरी ओर मालदेवता, शेरकी गांव व आसपास के क्षेत्रों में मलबा आ गया और जो लोगों के घरों में घुस गया और लोगों का सामान बर्बाद हो गया और वहीं मलबे में लोगों के घर व गौशालायें भी दब गये है।
वहीं दूसरी ओर मालदेवता व शेरकी गांव में आई आपदा से से पीडि़त परिवारों से मिलने तथा आपदा के जायजा हेतु कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, ब्लॉक अध्यक्ष महादेव भट्ट, प्रदेश मीडिया पैनललिस्ट जितेंद्र बिष्ट सहित अन्य प्रमुख नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र में पहुंचा तथा आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली।
इस अवसर पर सभी ने आपदा पीडि़तों को आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों से मिलकर गंभीरता से राहत कार्य करवाया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मलबे से ग्रामीणों के घर व गौशाला दब गई है और उनका मलबा भी शीघ्र हटाया जाए व नाली को शुरू से आखरी तक पक्का किया जाना चाहिए जिससे कि भविष्य में भी पानी व मलवा ग्रामीण के घरों में न घुस सके। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ ही साथ प्रभावित ग्रामीण भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY