देहरादून(संवाददाता)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर अपने साथी पूंजीपतियों को संरक्षण दिये जाने एवं विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई, आईटी आदि का लगातार दुरुपयोग किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने राजधानी में जुलूस निकालकर जोरदार नारेबाजी के बीच केन्द्र सरकार के खिलाफ गरजते हुए ईडी कार्यालय के पास पहुंचे तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और बाद में कई कांग्रेसी बैरीकैडिंग पर चढ़ गये और वहीं बैरीकैडिंग के पास धरने पर बैठ गये। काफी देर तक धरना प्रदर्शन एवं हंगामा करने के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले गई और जहां पर सभी धरने पर बैठे रहे।
यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसजन कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इकटठा हुए और वहां से केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर अपने पूंजीपतियों को संरक्षण दिये जाने एवं विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी, सीबीआई, आईटी आदि का लगातार दुरुपयोग किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने राजधानी में जुलूस निकालकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुई ईडी कार्यालय के पास पहुंचे तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई ओर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कई वरिष्ठ नेता बैरीकैडिंग पर चढ़ गये।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जिस प्रकार आज केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी दल के नेताओं के परेशान करने के लिए किया जा रहा है उससे इन जांच एजेंसियों की निष्पक्षता एवं कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ऐजेंसियों के विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ किये जा रहे लगातार दुरूपयोग का कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा न केवल विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का खुलकर दुरुपयोग किया जा रहा है अपितु अपने सहयोगी पूंजीपतियों को सभी प्रकार का संरक्षण दिया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने संबोधित किया और वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन के दौरान बैरीकैडिंग पर चढ़त समय युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का बैरीकैडिंग पर पैर फंस गया और उनके पैर में चोट आई और वह घायल हो गये और जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। इस दौरान सभा के बाद में धरने प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले गई और जहां पर सभी धरने पर बैठे रहे और बाद में निजी मुचलकों पर सभी को रिहा कर दिया गया। इस अवसर पर जुलूस व प्रदर्शन करने वालों में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, डाक्टर हरक सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व विधायक रणजीत रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्वं सांसद प्रदीप टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक रंजीत रावत, पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, प ललित भद्री, अनुराधा सिंह सहित अनेकों कांग्रेसजन शामिल रहे।