बम-बम भोले के उद्घोषों से गूंजा शहर

0
28

देहरादून(संवाददाता)। टपकेश्वर महादेव मन्दिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा की तैयारियों का आलम यह था कि शहर मे चप्पे-चप्पे पर भण्डारे, चाय, फलों के काउन्टर लगे हुये थे और बडे-बडे डीजे की धुनो पर बम-बम भोले के भक्तिगीत पर हजारों लोग भक्तिरस मे डूबकर खूब नृत्य कर रहे थे और समूचा शहर शिवभक्ति के रस मे डूबा हुआ नजर आया। बच्चे से लेकर बडे तक माथे पर चंदन लगाकर बम-बम भोले के उद्घोषों पर खूब थिरक रहे थे। शोभायात्रा मे भाग लेने के लिए इस बार भी मुख्यमंत्री आये और उन्होंने शोभायात्रा के शुभारंभ से पूर्व पूजा अर्चना कर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया और उसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहारनपुर चौक, देहरादून में टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कृष्णा गिरी महाराज एवं महंत दिगम्बर भरत गिरी महाराज ने पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास, टपकेश्वर सेवा दल के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल, अनुज गुप्ता एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। वहीं जब शोभायात्रा टपकेश्वर महादेव मन्दिर से शुरू हुई तो हजारों शिवभक्त बम-बम भोले के भक्तिगीतों पर सडकों पर होली खेलते हुए खूब थिरक रहे थे और उनके मन मे शिवभक्ति का जो रस छलक रहा था उसे देखकर ऐसा आभास हो रहा था मानो आज सडकों पर शिव भोले की बारात मे सब सम्मलित होने के लिए आगे आ गये हैं। शोभायात्रा मे बैंड बाजे और ढोलों की थाप पर महिला बच्चे और बडे सब एक साथ ऐसे भक्तिरस मे डूबकर नृत्य कर रहे थे मानो आज सडकों पर उन्हें भगवान शिव की बारात मे शामिल होने का सौभाग्य मिल गया हो। भोले बाबा की शोभायात्रा के स्वागत मे चप्पे-चप्पे पर भण्डारे के पण्डाल सजे हुये थे और हर तरफ बडे-बडे डीजों की घुन पर श्रद्धालुओं का सैलाब नृत्य करता हुआ दिखाई दे रहा था। सड़कों पर भगवान शिव की प्रतिमा के पण्डाल लगे हुये थे और वहां का वातावरण शिवमय हो रखा था। शोभायात्रा के चलते पूरा शहर शिवभक्तों की भक्ति मे लीन होने से खचाखच भरा हुआ था और शोभायात्रा की शोभा देखते ही बन रही थी और हर तरफ बम-बम भोले के उद्घोष से समूची नगरी खूब गूंज रही थी।

LEAVE A REPLY