वृद्धावस्था/विधवा पेंशन की धनराशि में इजाफ ा करे सरकार

0
24

विकासनगर(संवाददाता)। उत्तराखण्ड में वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन बहुत कम होने के कारण अब उन्हें सम्मानजनक पेंशन दिलाने के लिए जनसंघर्ष मोर्चा आगे आ गया है और मोर्चे ने सरकार से अपील की है कि वह वृद्ध व विधवा पेंशन को बढाये जिससे वह इस महंगाई के दौर मे अपना परिवार का पालन पोषण कर सके। मोर्चा का कहना है कि आज के दौर मे पन्द्रह सौ पेेंशन बहुत कम है और सरकार के मुखिया को चाहिए कि वह इस पेंशन को दुगना कर महिलाओं को एक बडा तोहफा दे क्योंकि आज के इस दौर मे वृद्ध एवं विधवाओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है और उसके चलते उनका जीवन मौजूदा दौर मे कष्टकारी चल रहा है। मोर्चा ने विधायकों पर भी निशाना साधा है कि वह हमेशा अपनी पेंशन बढाने की फिर्क मे ही अपना कार्यकाल पूरा कर देते हैं और उन्हें विधवा और बुजुर्ग महिलाओं की सीमित पेंशन कभी दिखाई नहीं देती।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विधवाओं एवं वृद्धों को पेंशन के नाम पर मात्र 15०० दिए जा रहे हैं तथा वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गरीब विधायक अपनी पेंशन बढ़ाने की फिक्र में ही अपना कार्यकाल पूरा कर देते हैं, लेकिन कभी इन गरीब वृद्ध एवं विधवाओं की सुध नहीं लेते, जोकि बहुत ही कष्टकारी है। इन समस्त विधायकों का इनके क्षेत्र के हर चौराहे पर विरोध करना चाहिए, जिससे इनकी गैरत जाग सके। इन गरीब वृद्धों एवं विधवाओं की पेंशन कम से कम 3००० होनी चाहिए। नेगी ने कहा कि वर्तमान हालात में आजकल के अधिकांश दंपति अपने मां- बाप को आर्थिक सहायता करना तो दूर ,खाना खिलाने में भी बहुत बड़ा एहसान समझते हैं। इन बुजुर्गों एवं विधवाओं का स्वाभिमान बरकरार रखने हेतु इनकी पेंशन में बढ़ोतरी की जानी आवश्यक है,जिससे ये अपने बच्चों पर की दया पर निर्भर न रहें एवं स्वाभिमान से जी सकें। पत्रकार वार्ता में -दिलबाग सिंह, हाजी असद एवं प्रमोद शर्मा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY