भागीरथी नदी मे बह गई मां-बेटी

0
27

उत्तरकाशी(संवाददाता)। जोशियाडा बैराज से यूजेवीएम द्वारा पानी छोडऩे से नाकुरी शिव मंदिर के पास गंगा जल भर रहे मां-बेटी बह गए गई है। घटना आज अपराह्न में लगभग 1.20 बजे की जब महिला गंगा के किनारे गंगा जल भर रही थी तभी एक महिला व एक बालिका गंगा की लहरों में शमा गई। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना किया गया टीम ने धाकुरी से चिन्यालीसौड़ तक खोज विभिन्न जुटे हैं।
आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल से चिन्याली सौर तक खोजबीन कर रही है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन टीमों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज और बचाव चलाने के निर्देश दिए हैं। खोज और बचाव अभियान में सहूलियत के लिए जोशियाड़ा बैराज में भागीरथी नदी का पानी इधर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन टीमों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। खोज और बचाव अभियान में सहूलियत के लिए जोशियाड़ा बैराज में भागीरथी नदी का पानी रोका गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंगोत्री नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया उनका कहना है सावन के अंतिम सोमवार को जल विद्युत के कर्मचारियों ने जोशियाडा बैराज का पानी तेजी से छोड़ा गया। जिस कारण नदी में स्नान व जल भरने वाले अपनी जान बचा कर भागे वहीं एक महिला और एक बालिका बह गई। बाद में उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया गया।

LEAVE A REPLY