देहरादून(संवाददाता)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनों को सौगात दी है। इस दौरान रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क सफर कर सकेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस सौगात का राज्य की बहनों ने स्वागत किया है और कहा कि मुख्यमंत्री ने फिर अपना यह वायदा निभाया है और जिससे बहनों में भारी उत्साह है।
यहां उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) सी पी कपूर ने आदेश जारी किए है। उत्तराखंड परिवहन निगम की तरफ से जारी आदेश में साफ किया गया है कि रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड राज्य के भीतर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिलाएं नि:शुल्क सफर कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड शासन के पत्र के द्वारा निगम मुख्यालय को अवगत कराया गया है कि सम्यक विचारोपरान्त शासन स्तर पर गत वर्ष की भांति वर्ष-2०24 में भी रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अन्दर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पत्र के द्वारा रक्षाबन्धन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अन्दर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान कर नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये गये है। उक्त नि:शुल्क यात्रा सुविधा के फलस्वरूप आने वाले व्यय भार की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि शासन के उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने-अपने अधीनस्थ डिपोज के चालकोंध्परिचालकों को निर्देश जारी कर दें कि वह रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अन्दर एवं उत्तराखण्ड से उत्तराखण्ड जाने में यदि उत्तर प्रदेश का भू-भाग भी पडता है तो उस पर भी उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित साधारण बसों के किराये में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान कर नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि परिचालक द्वारा ई-टिकट मशीन से अथवा लगेज बुक से (कहां से कहां तक लिखकर) गन्तव्य का टिकट बनाया जाये तथा धनराशि के स्थान पर शून्य अंकित किया जाए एवं उसकी प्रविष्टी मार्ग पत्र में अंकित की जाए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को प्रदान की गयी नि:शुल्क यात्रा सुविधा का विवरण डिपोज में अलग पंजिका में रखा जाए तथा रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को डिपोवार उपलब्ध करायी गयी नि:शुल्क यात्रा सुविधा का आगणन तैयार कर मण्डलीय प्रबन्धक (संचालन) के माध्यम से मुख्यालय में लेखा शाखा के डयूज अनुभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उसकी प्रतिपूर्ति मांग शासन को भेजी जा सके। उक्त आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा आदेश की एक-एक प्रति डिपो के नोटिस बोर्ड पर चालकों, परिचालकों के अवलोकनार्थ प्रदर्शित की जाए।