पुलिस मुठभेड मे कुख्यात को लगी गोली

0
29

सहारनपुर (संवाददाता)। पुलिस कप्तान ने जनपद को अपराधमुक्त करने का संकल्प ले रखा है और उन्होंने बदमाशों को साफ संदेश दे रखा है कि अगर उन्होंने जनपद मे कोई अपराध करने का दुसाहस किया तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पडेगा। पुलिस कप्तान ने बदमाशों को अपनी रडार पर ले रखा है और उसी के चलते बदमाश पुलिस कप्तान के चक्रव्यूह मे फंसकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं और जो कुख्यात बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए उस पर गोलियां दागने का दुसाहस कर रहे हैं उनसे पुलिस आमने-सामने की मुठभेड मे उन्हें सबक सिखा रही है कि अगर वह पुलिस बल पर गोलियां दागेंगे तो पुलिस भी खामोश नहीं बैठेगी। वहीं आज कुतुबशेर थाने की पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए इलाके मे गश्त व अभेद चैकिंग का ऑपरेशन चला रही थी तभी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को आज तडके पुलिस ने जब रूकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां दाग दी जिस पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए पुलिस के साथ आमने-सामने की मुठभेड की और इस मुठभेड मे चोरी, लूट, आम्र्स सेट व हत्या जैसे संगीत अपराध करने वाले एक कुख्यात के पैर मे गोली लगी जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कुख्यात के दूसरे साथी को तलाशने का ऑपरेशन चला रही है।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन गश्त व कडी चैकिंग की जा रही है। आज सुबह थाना कुतुबशेर पुलिस जब ग्राम हौजखेड़ी के पास हौजखेड़ी नहर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिग कर रही थी तभी ग्राम रामगढ की तरफ से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट पर दो व्यक्ति सवार आते दिखाई दिये,जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रुके और मोटरसाइकिल वापिस मोड़कर चिलकाना रोड कि तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया, कुछ दुरी पर उनके द्वारा भागने की कोशिश में मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस के अनुसार जैसे ही पुलिस टीम नजदीक पहुँची तो संदिग्धों द्वारा पुलिस टीम पर अचानक से जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम की जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे व खेतो का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान तस्लीम उर्फ बाबू पुत्र तहसीन निवासी चाँद कॉलोनी, थाना मण्डी सहारनपुर के रुप में हुई। कुख्यात तस्लीम थाना सरसावा क्षेत्र में हाल ही में हुई महिलाओं के साथ पर्स छिनैती के मामलों में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आम्र्स एक्ट व हत्या ईत्यादि जैसे गंभीर अपराधों में मुकदमें दर्ज हैं। बता दें कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आवाम को भरोसा दिला रखा है कि वह जिले को क्राईम फ्री करेंगे और अगर कोई भी अपराधी अपराध करने का दुसाहस करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। पुलिस कप्तान ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने उत्तर प्रदेश को अपराधमुक्त करने का जो संकल्प ले रखा है उसे धरातल पर उतारने के लिए सहारनपुर मे अपराधियों को साफ संदेश दिया जा रहा है कि वह अब अपराध करने से तौबा कर लें।

LEAVE A REPLY