हरिद्वार(संवाददाता)। आज डाक कांवड़ की धूम के साथ ही अधिकारिक तौर पर कांवड़ मेले का आखिरी दिन है। पूरा हरिद्वार भगवामय हो रखा है। चारों तरफ डाक कांवड़ की धूम मची हुई है। लाखों की संख्या में भोले मोटरसाइकिल, ट्रक, गाडिय़ाँ लेकर हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहें है।
पुलिस के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार अब तक 3.27 करोड़ कावडिय़ा हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके है। आज जो भीड़ घाटों पर, हाईवे पर, शहर में देखी जा रही है, उसके अनुसार यह आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है की आज यह आंकड़ा करोड़ को छू सकता है। सम्भवत: कांवडिय़ों का आंकड़ा 4 करोड़ को छू जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कावडिय़ों पर पुष्प वर्षा और कांवडिय़ों के चरण वंदना की भरसक प्रशंसा हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन के द्वारा जिस तरह से मेले को संभाला जा रहा है, उसकी भरपूर प्रशंसा की थी।
जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गबर्याल, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह ढोभाल दिन रात मेला नियंत्रण कक्ष में मेले की मॉनिटरिंग कर रहें है साथ ही ड्रोन कैमरा का भी सहारा लेकर व्यवस्थाओं को सही किया जा रहा है।एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला दिन रात अधीनस्थों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलने का प्रयास कर रहे हैं।