मुख्यमंत्री ने कांवड यात्रियों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित, धोये पैर

0
43

हरिद्वार/देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कांवडियों का आशीर्वाद लेने के लिए धर्मनगरी पहुंचे और वहां पर मंत्रोचार के बीच कांवड यात्रियों शिवभक्तों का स्वागत कर उन्हें शॉल ओढाकर सम्मानित किया और इसके बाद कांवड यात्रियों के पैर धोये और उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि में अतिथि देवो भव: की परम्परा है और इसी के आधार पर कांवड यात्रियों का स्वागत एवं अभिनंद करते है और संस्कृति को आगे बढ़ाने का शिव भक्त कार्य कर रहे है और यहां पर कांवड लेने आते है और यात्रा के नियम, कांवड ले जाने का नियम है और यातायात का नियम भी है और सभी को उनका पालन करना चाहिए और शांतिपूर्वक यात्रा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांवड का स्वागत करे और मुख्य सेवक का दायित्व बनता है कि उनका स्वागत एवं अभिनंदन करें और इसी उददेश्य से वह स्वागत कर रहे है और आने वाले सभी कांवड यात्रियों से शांति पूर्ण तरीके से यात्रा करें। उन्होंने कहा कि सभी से यह कहना चाहते है कि सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, गंगा सभा, सामाजिक संगठन एवं धार्मिक संगठन, अनेकों संगठनों के साथ ही जन प्रतिनिधियों का भी कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अपना पूरा सहयोग करते है। उन्होंने कहा कि इस कांवड यात्रा को सफल बनाने में सभी का उत्साह बढता है और उन पर पुष्प वर्षा भी करें और चरण वंदन करें और उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन करें और ऐसा नहीं लगता है कि हम उनका अभिनंदन कर रहे है बल्कि स्वयं का अभिनंदन कर रहे है। उन्हें शांतिपूर्व तरीके से यात्रा करनी चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं शिवभक्त कांवड बड़ी संख्या में शामिल रहे।

LEAVE A REPLY