खनिज वाहनों की आवाजाही बनी जनता के लिए मुसीबत

0
24

विकासनगर(संवाददाता)। भारी भरकम खनिज से लदे वाहन दिन-रात विकासनगर के पुल नम्बर एक और नवाबगढ मे बेखौफ होकर दौड़ रहे हैं और इन वाहनों से वहां के लोगों के सामने एक बडा संकट खडा हो रखा है और इन ट्रकों की आवाजाही से वहां की सड़कें गड्ढों मे तबदील हो गई हैं और लोगों को घर से बाहर निकलने मे भी एक बडा संकट बना हुआ है क्योंकि सडकों मे पानी भरने के कारण जब ट्रक उस पर से होकर गुजरता है तो उसका पानी लोगों के घरों पर जा गिरता है जिससे वहां के रहने वाले लोगों का घर से निकलना भी दुभर हो रखा है। गांववासियों ने अपना दर्द बयां करने के लिए विपक्ष की भूमिका मे दिखाई दे रहे जन संघर्ष मोर्चे के अध्यक्ष के सामने अपनी पीडा सुनाई और बताया कि खनिज के ट्रकों की आवाजाही से सड़कें इतनी टूट गई हैं कि वह बरसात के इस मौसम मे तालाब का रूप धारण कर रही है और उनके बच्चों के सामने हर समय इन ट्रकों की आवाजाही से खतरा बना हुआ है। मोर्चा के अध्यक्ष ने खुली दहाड़ लगाई कि ग्रामीणों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा और महकमे के आला अफसरों से बात कर इस समस्या से निजात दिलाई जायेगी।
रात- दिन सैकड़ो खनिज वाहनों की आवाजाही के कारण नंबर एक पुल ,नबावगढ़, विकासनगर के ग्रामीणों का दर्द जानने उनके बीच पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी एवं उनके साथियों ने वाहनों की आवाजाही से ध्वस्त हो चुकी सड़कें, जोकि तालाब में तब्दील हो चुकी हैं,का हाल देख कर बड़ा आश्चर्यजनक जाताया। आसपास निवासरत ग्रामीणों ने बताया कि रात भर अवैध खनिज से भरे सैकड़ो ट्रैकों की आवाजाही ने सड़क को गढ्ढों में तब्दील कर दिया है, जिस कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है तथा छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना तक जी का जंजाल बन गया है।
नंबर एक पुल, जोकि लगभग 15- 2० वर्ष पूर्व टूट गया था, उसको फिर से हल्के वाहनों के लिए बनाया गया था, लेकिन उस पर भी भारी भरकम खनिज से लदे वाहन दौड़ रहे हैं, जिस कारण किसी भी समय ये पुल ध्वस्त हो सकता हैं। नेगी ने जर्जर हो चुके जल विद्युत निगम के पुलों के संबंध में सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम एवं अवैध खनन के संबंध में कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे से दूरभाष पर वार्ता की, उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आबादी के बीचों-बीच वाली सड़क के स्थान पर सेलर वाली सड़क से खनिज वाहनों के परिवहन हेतु मोर्चा ने करवाई के संबंध में जल्द सरकार से वार्ता की बात कही। नेगी ने कहा कि बहुत जल्द ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इस खनन के काले कारोबार पर भी हमेशा के लिए रोक लगवाएंगे। मौके पर – विजय राम शर्मा सरदार सिंह चौहान, कुंवर सिंह चौहान, महिपाल सिंह रावत , मोहम्मद असद, मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, देवी दयाल शर्मा, संजय यादव, मुन्ना राम जोशी, फतेह सिंह राणा, पवन, डी आर जोशी, अशोक थापा, अतर सिंह तोमर, जितेंद्र पुंडीर, कालू भाई, इरशाद, जयपाल, विजेंद्र सिंह, काशीराम, पंछी राम, रोहित, बचन सिंह रावत, आशीष कुमार, रणवीर सिंह चौहान, गोविंद, केवल राम, ओमप्रकाश, बलबीर सिंह, पूजा, नरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, हरीश चौहान, बिट्टू चौहान, जगत सिंह चौहान ,इकबाल आदि ग्रामीणों मौजूद थे।

LEAVE A REPLY