बारिश के कहर से गंगोत्री हाईवे बंद

0
35

उत्तरकाशी । रविवार से भारी बारिश का दौर जारी है।गंगोत्री हाईवे पर मलबा आने से पूरा हाईवे दलदल में तब्दील हो गया है। जिससे दोनों और कांवड़ और वाहनों की लंबी कतारें लगी है।भारी बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर के पास दोनों और कावड़ यात्री, तीर्थ यात्री फंसे हैं हालांकि बीआरओ की दो मशीने बिशनपुर के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के कार्य में जुटी है, लेकिन लगातार पहाड़ी से लगातार लैंडस्लाइड होने के कारण को मार्ग खोलने में दिक्कतें हो रही है । इधर जिला आपदा परिचालन केंद्र ने बताया है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने में अभी भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। लगातार भारी बारिश के कारण जहां निचले क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है। नदी-नालों के उफान पर आने से खतरा हो गया है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खन की घटनाएं सामने आ रही हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मनेरी झरने के पास नेताला, बिशनपुर, के पास मालवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। बीआरओ यातायात सुचारु करने के काम जारी है। डाबरकोट में बारिश के कारण लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे है। एनएच बड़कोट द्वारा उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात हैं। बारिश व मलवा रुकने पर कार्य शुरू किया जाएगा।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान विशनपुर के पास भूस्खलन होने के कारण बाधित हुआ है उक्त स्थान पर बीआरओ की 4 श्रब्ठ कार्य कर रही है। कांवडिय़ों के आवागमन के कारण उक्त स्थान पर कार्य करने में दिक्कत आ रही है। यातायात सुचारू होने में लगभग 2 से 3 घंटे लग सकते है। उक्त स्थान पर उप जिलाधिकारी भटवाड़ी, बृजेश तिवारी,तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल, राजस्व टीम, फत्ज् क्क्ड।, पुलिस टीम, स्वास्थ्य टीम, एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है,आपदा प्रबंधन के ड्रोन द्वारा उक्त स्थान की ड्रोन कवरेज की जा रही है। मार्ग को सुचारू किए जाने की कार्यवाही गतिमान है।

LEAVE A REPLY