सीएम नशे के काले अध्याय का कर रहे खात्मा

0
31

देहरादून। उत्तराखण्ड के रक्षक बने मुख्यमंत्री युवा पीढ़ी के दलदल मे धसने से बचाने के लिए नशा माफियाओं के खिलाफ एक बडा ऑपरेशन चलाये हुये हैं और इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए डीजीपी ने ऐसी बिसात बिछा रखी है कि उत्तर प्रदेश के चंद जिलों के बडे-बडे नशा माफिया उसमे एक के बाद एक फंसते जा रहे हैं। नशे के काले अध्याय को हमेशा के लिए खत्म करने की दिशा मे मुख्यमंत्री और राज्य के डीजीपी ने एक बडे संकल्प के साथ नशा माफियाओं का किला नेस्तनाबूत करने का मिशन शुरू किया हुआ है। उत्तराखण्ड की अधिकांश जेलों मे नशा माफियाओं की गिनती हैरान करने जैसी दिखाई दे रही है क्योंकि राज्य के अन्दर अपराध करने का साहस अब अपराधियों मे दिखाई नहीं दे रहा लेकिन नशे के धंधे को वर्षों से अंजाम देने वाले नशा माफियाओं का काला अध्याय खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंटर उठा रखा है और हरिद्वार व देहरादून जिले मे सबसे ज्यादा नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो रखा है। डीजीपी भी नशा माफियाओं को खुला अल्टीमेटम दे रहे हैं कि अगर उन्होंने राज्य के अन्दर नशा बेचने का ख्वाब भी देखा तो उन्हें इसका ऐसा खामियाजा भुगतना पडेगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बारे मे राज्यवासियों को पता है कि वह जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा किये बगैर वह शांत से नहीं बैठते। मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालने के बाद उत्तराखण्ड के अन्दर सबसे विकट समस्या बन चुकी नशे की तस्करी को नेस्तनाबूत करने के लिए एक बडी रणनीति के तहत ऑपरेशन शुरू किया है। मुख्यमंत्री के एक करीबी दोस्त वर्षों पूर्व नशे की लत मे इतना डूब गया था कि वह नशा करता-करता अपने हसते खेलते परिवार को छोड गया था और उसी के बात से ही मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया था कि वह उत्तराखण्ड मे पनप रहे नशे के काले अध्याय को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। उत्तराखण्ड की युवा पीढी नशा माफियाओं के मकडजाल मे फंसी हुई है और उसे इस जाल से बाहर निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अभिनव कुंमार को बडी जिम्मेदारी सौंप रखी है। अभिनव कुमार ने नशे के बडे-बडे माफियाओं को जेल मे वर्षों तक सडाने के लिए एक बडा ऑपरेशन लगातार चला रखा है। उत्तराखण्ड की अधिकांश जेलों मे नशा माफियाओं की तादाद यह बता रही है कि पुलिस ने नशा माफियाओं का चक्रव्यूह भेदने के लिए कितना बडा ऑपरेशन चला रखा है। मुख्यमंत्री ने तीन साल के कार्यकाल मे मुख्यमंत्री ने नशे के काले अध्याय को खत्म करने की दिशा मे जिस दिलेरी के साथ अपना चाबुक चलाया है उससे उत्तराखण्ड नशामुक्त होने की दिशा मे आगे बढ़ता जा रहा है।

LEAVE A REPLY