कांवड ड्यूटी जा रही महिला दरोगा को बस ने दी मौत

0
24

एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। स्कूटी पर एक महिला दरोगा कैंट थाने मे तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ कांवड ड्यूटी में शामिल होने के लिए हरिद्वार जा रही थी और देहरादून मे रिस्पना पुल के समीप एक बस ने स्कूटी मे जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे महिला दरोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई उनके साथ ड्यूटी पर जा रही महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई। सुबह हुई इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे मे शोक की लहर दौड गई और आनन-फानन मे जनपद के पुलिस कप्तान और अन्य पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही रायपुर से भाजपा विधायक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अफसरों से इस हादसे के बारे मे जानकारी ली और नेहरू कालोनी थाना प्रभारी को बताया कि किस तरह से इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। पुलिस ने बस के चालक को भी हिरासत मे ले लिया है। महिला दरोगा की मौत से उत्तरकाशी पुलिस भी काफी दुखी है।
उत्तरकाशी के बडकोट थाने मे तैनात एएसआई कांता थापा आज सुबह स्कूटी पर कैंट थाने मे तैनात एक महिला पुलिसकर्मी को साथ लेकर देहरादून से हरिद्वार कावंड ड्यूटी मे जा रही थी और जैसे ही वह रिस्पना पुल से पहले पहुंची तभी एक बस ने तेजी व लापरवाही से गाडी चलाते हुए स्कूटी मे टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि महिला दरोगा का सिर सड़क पर जा लगा और उससे महिला दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला पुलिसकर्मी भी इस दुर्घटना में घायल हो गई जिसे आनन-फानन मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। महिला कांस्टेबल शकुंतला मौजूदा समय में कैंट थाने मे तैनात है मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने महिला दरोगा को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया तो वहीं वहां मौजूद पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की आंखें छलछला रही थी कि उनकी महकमे की एक दरोगा को आज बस ने उस समय मौत की नींद सुला दिया जब वह कांवड ड्यूटी मे शामिल होने के लिए देहरादून से हरिद्वार जा रही थी।

लग्नशील और ड्यूटी के प्रति समर्पित रहती थी महिला अधिकारीः यदुवंशी
उत्तरकाशी। थाना बडकोट पर तैनात अ0उ0नि0 कान्ता थापा का आज कांवड ड्यूटी हेतु जनपद हरिद्वार जाते समय देहरादून में सड़क हादसे में असमायिक निधन हो गया है, अ0उ0नि0 कान्ता थापा मूल रुप से मल्लीताल, नैनीताल निवासी हैं। वह वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुयी थी, वर्ष 2021 में वह हे0कानि0 तथा 2023 में अ0उ0नि0 के पद पर प्रोन्नत हुयी। वह बहुत ही लग्नशील एवं ड्यूटी के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ सौम्य स्वभाव व ईमानदार छवि की महिला पुलिस अधिकारी थी। उनका निधन उत्तरकाशी पुलिस के लिए अपूर्णीय क्षति है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी एवं उत्तरकाशी पुलिस परिवार अ0उ0नि0 स्व0 कान्ता थापा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती है।
उत्तरकाशी पुलिस ।

LEAVE A REPLY