बद्रीनाथ हाई-वे मार्ग खोलने मे लगी बीआरओ टीम

0
31

प्रमुख संवाददाता
चमोली। बद्रीनाथ मे जोशीमठ से पहले तीन दिन पूर्व एक भारी बोल्डर गिरने से मार्ग अवरूद्व हो गया था तबसे बीआरओ की टीम मार्ग साफ करने मे लगी हुई है। जिला प्रशासन इस मार्ग को जल्द से जल्द खुलवाने के लिए मौके पर डटा हुआ है। पत्थर बहुत बडा होने के कारण काफी प्रयास के बाद भी मार्ग नहीं खुल पा रहा था जिससे दोनो तरफ यात्री फसे हुये थे और इस संकट के काल मे प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं की मद्द से उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। आज सुबह बीआरओ की टीम ने दो पहिया वाहनों की आवाजाही का रास्ता साफ किया जिसके बाद वहां से दो पहिया वाहनों को निकालना शुरू किया गया। डीएम का कहना है कि उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द मार्ग खुले और जोशीमठ मे जो लोग फसे हुये हैं उनके लिए आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो।
उल्लेखनीय है कि नौ जुलाई से बद्रीनाथ मे जोशीमठ से पहले सडक पर एक बडा बोल्डर आने के कारण रास्ता अवरूद्व हो गया था। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने इस बोल्डर को जल्द से जल्द हटाने के लिए बीआरओ की टीम को रास्ता साफ करने के लिए उन्हें मैदान मे उतारा और लगातार बीआरओ की टीम रास्ता साफ करने के ऑपरेशन मे लगी हुई है लेकिन पत्थर काफी बडा होने के कारण काफी प्रयास के बाद भी मार्ग नहीं खुल पा रहा था। डीएम ने बताया कि मार्ग अवरूद्व होने के कारण दोनो तरफ यात्री फसे हुये थे और इन यात्रियों के सामने खाने-पीने और उनके रहने का कोई संकट न खडा हो इसके लिए उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं की मद्द से यात्रियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई और जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं थी उनके रहने की व्यवस्था की गई इसके साथ ही भोजन के पैकेट भी बांटे गये। डीएम ने बताया कि बीआरओ की सूचना के अनुसार आज शाम तक हल्के वाहनों के लिए मार्ग खुलने की सम्भावना है, और शाम तक मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है और पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द मार्ग खुले और जोशीमठ मे जो लोग फसे हुये हैं उनके लिए आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो। वहीं बीआरओ की टीम ने सड़क मार्ग को साफ करने के लिए तेजी से ऑपरेशन चलाया और सबसे पहले दो पहिया वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ते को साफ किया जिससे कि दो पहिया वाहनों को सडक से भेजने का सिलसिला शुरू हुआ।

LEAVE A REPLY