बारिश से तराई मे तबाही का मंजर

0
40

देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। कुमांऊ मण्डल मे बारिश ने काफी तबाही मचाई है। बारिश के चलते हर तरफ पानी ही पानी से तराई क्षेत्र के कई इलाकों को काफी नुकसान पहुंचा है और उसी के चलते मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर कुमांऊ मण्डल मे पानी से मची तबाही का मंजर देखा और उन्होंने साफ कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावितों के साथ खडी है।
पिछले कुछ दिनों से कुमांऊ मण्डल मे बारिश के पानी से नदियां उफान प आई और उससे कुमांऊ मण्डल के अन्तर्गत आने वाले हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज, खटीमा मे बाढ़ का मंजर वहां के नागरिकों में काफी हाहाकार मचा हुआ है। कुमांऊ मण्डल मे आई बाढ़ को लेकर मुख्मयंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही मण्डल के कमिश्नर को अलर्ट कर दिया था कि वह बाढ़ प्रभावित इलाको मे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये। वहीं मुख्यमंत्री नैनीताल मे बाढ़ प्रभावित इलाकों को देखने पहुंचे तो वहीं उन्होंने कुमांऊ मण्डल मे आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को हवाई निरीक्षण किया। भारी बारिश से प्रदेश के तराई क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है और इसी के चलते मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों मे लगातार सहायता पहुंचाये और अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावितों के साथ खडी है। आपदा के बाद जलजनित बिमारियों से बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिडकाव करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कुमांऊ मण्डल के अन्र्तगत बनबसा, टनकपुर, खटीमा मे बाढ़ प्रभावित इलाको का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें आश्वास दिया कि सरकार उनके साथ खडी है और इस बाढ़ मे हुये नुकसान का जायजा लेकर बाढ़ प्रभावितों को समुचित मुआवजा दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY