देहरादून(नगर संवाददाता)। नगर निगम की ओर से पलटन बाजार, मोती बाजार, हनुमान चौक पर अतिक्रमण अभियान चलाया और इस दौरान अभियान के दौरान व्यापारियों के साथ ही साथ यातायात में बाधक बन रहे ठेलियों एवं कुछ समानों नगर निगम की टीम ने जब्त किया।
यहां लगातार फुटपाथों व दुकानों के आगे लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिलने के बाद आज नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण अभियान चलाया गया और यह अभियान पलटन बाजार, मोती बाजार, हनुमान चौक तक चलाया गया और अतिक्रमण अभियान चलने की सूचना पर व्यापारियों व दुकानदारों में हडकम्प मच गया और वहीं सभी अपने अपने सामानों को समेटने में लग गये।
इस दौरान बाजारों में ठेलियां लगाने वालों को भी नहीं बख्शा गया और उनका सामान व ठेलियों को भी जब्त कर दिया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने व्यापारियों एवं दुकानदारों के साथ ही ठेलियां लगाकर अपना जीवन यापन करने वालों को चेताते हुए कहा कि यदि अनावश्यक रूप से अतिक्रमण किया गया तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा और कठोर कार्यवाही कर जुर्माना भी लगाया जायेगा। बाजार को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त रखा जाये। इस अवसर पर नगर निगम टीम के अनेक सदस्य शामिल रहे।