श्रद्धालुओं का वैलकम करने धर्मनगरी पहुंचे जननायक

0
23

श्रद्धालुओं के संतुष्टिभाव से गदगद दिखे धामी
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड मे चारधाम यात्रा अपनी चरम सीमा पर है और मुख्यमंत्री श्रद्धालुओं के बीच जननायक बनकर उन्हें सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने का वचन दे रहे हैं और यही कारण है कि श्रद्धालुओं मे एक बडा उत्साह नजर आ रहा है और वह चारधाम यात्रा मे अपनी आस्था दिखाते हुए उत्तराखण्ड आ रहे हैं। चारधाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुओं को तिनकाभर भी असुविधा न हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने खुद मोर्चा संभाल रखा है और वह बार-बार चारधाम यात्रा मे आ रहे श्रद्धालुओं से फीडबैक लेने के लिए उनके बीच दस्तक दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव का तामझाम खत्म होते ही मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा और राज्यहित मे एक्शन लेने का मिशन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री धर्मनगरी हरिद्वार मे श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को परखने के लिए वहां पहुंचे और उन्हांेने सैकडों श्रद्धालुओं से बातचीत कर सिस्टम द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर उनका फीडबैक लिया और श्रद्धालुओं ने जब सरकार के इंतजामो को लेकर संतुष्टिभाव प्रकट किया तो मुख्यमंत्री भी गदगद नजर आये।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान मे चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये पंडाल का सर्वे करने के लिए वहां पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच जाकर उनकी समस्यायें सुनी और अफसरों को भी उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने ऋषिकुल मैदान मे आये विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं से दिल खोलकर बातचीत की और उनसे सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे मे भी उनका फीडबैक लिया। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थायें अतिथि देवो भवः के समान है और वह सरकार के इन इंतजामों से बेहद खुश हैं। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि यात्रा मे आकर उन्हें यह अफसोस नहीं हुआ कि उन्होंने यात्रा मे आकर कोई गलती की है। श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर मुख्यमंत्री की खुलकर प्रशंसा की। श्रद्धालुओं ने अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर उनके साथ सैल्फी और फोटोसूट भी कराया और मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने के लिए जितने भी श्रद्धालुआंे ने अपने हाथ आगे बढाये उन सबका मुख्यमंत्री ने अभिवादन करते हुए उनसे दिल खोलकर हाथ मिलाया और वह श्रद्धालुओं के संतुष्टिभाव से अभिभूत नजर आये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से कहा कि उनकी सरकार चारधाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने अफसरों को साफ संदेश दे रखा है कि चारधाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत अतिथि देवो भवः के रूप मे किया जाये और उसी के चलते चारधाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा का आभास हो रहा है।

LEAVE A REPLY