पुलिस के बिछाये जाल मे फंसा नशा तस्कर

0
23

उत्तरकाशी(संवाददाता)। चारधाम यात्रा के बीच कुछ नशे के तस्कर यात्रा की आड़ मे अवैध नशे की गतिविधियों में सलिंप्त हैं। इसकी भनक लगते ही पुलिस कप्तान ने नशा तस्करों पर अपनी रडार लगा दी और एक बडी रणनीति के तहत जाल बिछाकर एक नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से बडी मात्रा में चरस बरामद की। पुलिस को मिली इस कामयाबी के बाद उसे उम्मीद है कि वह हर उस नशा तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचा देगा जो यात्रा की आड़ में नशे का खतरनाक खेल खेलने मे अपने कदम आगे बढाये हुये है। पुलिस कप्तान ने नशा तस्कर को पकडने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने पुलिस टीमों को नशा तस्करों पर पैनी निगाह रखने के आदेश दिये हुये हैं क्योंकि यह आशंकायें पनप रही थी कि चारधाम यात्रा की आड़ में नशा तस्कर उत्तरकाशी मे नशे की खेप लाने का खेल खेल सकते हैं। पुलिस कप्तान ने कोतवाली प्रभारी व एसओजी की टीम को नशा तस्करों पर कडी नजर रखने के आदेश दिये। पुलिस कप्तान के आदेश के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह एवं एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम ने जाल बुनते हुये तेखला-माण्डों बाईपास रोड़ से Óगोविन्द सिंह नामक व्यक्ति को अवैध चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 1 किलो 86.5 ग्राम चरस बरामद हुयी है। चरस तस्कर के पकडे जाने के बाद पुलिस उससे यह पता लगाने के मिशन मे जुटी हुई है कि वह यह चरस कहां से लेकर आता था और कहां-कहां उसे चरस की तस्करी करनी थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि चरस तस्कर गावं से चरस इक्_ा कर उसे बेचने की फिराक मे था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस उसका अपराधिक इतिहास पता लगा रही है कि वह पूर्व मे किसी अपराध मे शामिल तो नहीं था।

LEAVE A REPLY