एग्जिट पोल से सीएम ‘गदगद’

0
21

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। देश मे सात चरणों मे हुये लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण खत्म होने के बाद जब टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आने का दौर शुरू हुआ तो उसमे एनडीए सरकार को बहुमत से काफी ज्यादा सीटें मिलने का जो दावा किया जा रहा है उसके चलते उत्तराखण्ड की सियासत मे भी गर्मी के इस मौसम मे तापमान और बढ़ गया है। टीवी चैनलों पर आये एग्जिट पोल से राज्य के मुख्यमंत्री काफी गदगद नजर आ रहे हैं और उनका यह भी कहना है कि यह आकडे चार जून को और बढेंगे और यह प्रधानमंत्री की नीति और नियत की जीत है। बहस चल रही है कि अगर एग्जिट पोल मे जो आकडे दिखाये जा रहे हैं अगर वह चार जून को नतीजों मे बदलते हैं तो मुख्यमंत्री का देश की राजनीति मे एक बडा औरा देखने को मिलेगा क्योंकि मुख्यमंत्री ने देश के राज्य दर राज्य मे जाकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन मे रोड-शो किये और जनसभाओं ने उन्हें खुलकर कांग्रेस व इंडिया गठबंधन को कटघरे मे खडा कर उन्हें ललकारा था। अब चार जून का काउंट डाउन शुरू हो गया है और उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव लडने वाले सभी प्रत्याशियों का अभी बीपी जरूर बढ़ा होगा और ईवीएम से नतीजे सामने आने के बाद ही एग्जिट पोल की सही पोल खुलकर आवाम के सामने आयेगी?
कल लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण खत्म हो गया और शाम से ही सभी टीवी चैनलों पर चुनाव नतीजों को लेकर एग्जिट पोल सामने आने लगे और इस एग्जिट पोल मे हर तरफ एनडीए की लहर दिखाई जा रही है और इंडिया गठबंधन को करारी हार का ताज पहनाया जा रहा है जिसको लेकर आवाम के मन मे अभी कई सवाल खडे हो रहे हैं कि एग्जिट पोल अकसर आवाम के भरोसे को धोखा दे देता है? उत्तराखण्ड मे भाजपा को पांचो सीटों पर विजय का सेहरा पहनाया गया है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं मे एक नया जोश देखने को मिल रहा है वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत टीवी चैनलों पर दिखाये जा रहे एग्जिट पोल को लेकर उसे कटधरे मे खडा कर रहे हैं और उनका कहना है कि यह सब एक बनाई हुई योजना के तहत हो रहा है और हम इस तरीके के किसी भी प्रयास को खारिज करते हैं। चार जून को हम मतगणना मे उत्साहपूर्वक भाग लेंगे क्योंकि लोगों मे बदलाव की चर्चा है। लोग संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आ रहे हैं।
वहीं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टीवी चैनलों मे आये एग्जिट पोल को लेकर काफी गदगद नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि सभी एग्जिट पोल मे भाजपा-एनडीए को बहुमत दिखाया गया है और यह आंकडे चार जून को और आगे बढेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के नीति और नियत की जीत है। मुख्यमंत्री एग्जिट पोल को लेकर बडे उत्साह मे दिखाई दे रहे हैं और उनका कहना है कि एग्जिट पोल मे जो सीटें दिखाई गई है उससे काफी ज्यादा सीटें भाजपा और एनडीए को मिलेंगी। उनका यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि एग्जिट पोल मे जो नम्बर दिखाये जा रहे हैं अगर चार जून को वैसा ही नतीजा सामने आता है और यह भाजपा की झोली मे आयेगा तो उससे उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा हाईकमान की राजनीतिक पाठशाला मे उनका औरा उसी तरह से खिलखिलायेगा जैसे डाली पर फूल खिलखिलाता है।

LEAVE A REPLY