विधायक उमेश ने सीएम को लिखा पत्र

0
43

गुप्ता बंधुओं ने उत्तराखण्ड के कई स्थानों पर मनी लोड्रिंग करके पैसा लगाया
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। बिल्डर सतेंद्र साहनी प्रकरण से राजधानी का तापमान बढ़ा हुआ है वहीं खानपुर के विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सतेंद्र साहनी बिल्डर हत्याकांड एवं गुप्ता बद्रर्स द्वारा किये गये घोटालों को लेकर इनके अपराधिक कृत्यों की जांच कर अपराध पंजीकृत करके सक्षम जांच एजेंसियांे से जांच कराने का आग्रह किया है और पत्र की प्रतिलिपि डीजीपी को भी भेजी है।
खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमे कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व मे हुई सतेंद्र साहनी बिल्डर की आत्महत्या एक बहुत ही दुखद घटना है जो एक निंदा का विषय है। सतेंद्र साहनी देहरादून मे कंस्ट्रक्शन कम्पनी के स्वामी थे। साहनी बिल्डर हत्याकांड मे गुप्ता बद्रर्स जैसे लोगों का प्रमुख हाथ है। पत्र मे कहा गया है कि गुप्ता बद्रर्स साऊथ अफ्रीका देश के सबसे बडे घोटाले का हिस्सा भी रहे हैं। साऊथ अफ्रीका सरकार द्वारा उन्हें भगोड़ा साबित कर दिया है साथ ही उन्हें स्वंय के देश मे दोषी घोषित कर दिया है। इन सभी लोगों ने उत्तराखण्ड के कई स्थानों पर मनीलॉडरिंग करके पैसा लगाया हुआ है। यह पैसा साऊथ अफ्रीका की कम्पनियों के साथ घोटाला कर भारत के कोलकाता शहर की एलसीआर इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मे लाये और उस कम्पनी से उक्त पैसे को देहरादून मे लाया गया जो एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी थी साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी से एयर बेस कम्पनी मे पैसे लगाकर हैलीकाप्टर खरीदे गये दून लेजर एंड हॉस्पिटैलटि लिमिटेड कंपनी मे जॉर्ज पीटर वार्न डेर मरवी के साथ मिलकर गुप्ता बद्रर्स के साथ 31 मार्च 2018 को शेयर होल्डिंग की। पत्र मे कहा गया कि ये जॉर्ज पीटर वार्न डेर मरवी साऊथ अफ्रीका के कई मामलों मे दोषी पाया गया था जिससे साऊथ अफ्रीका सरकार ने उनको तीन वर्ष तक कारावास मे रखा और ये गुप्ता बद्रर्स भारत मे आकर कई कंपनियों मे पैसा लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री से विधायक उमेश कुमार ने आग्रह किया है कि पत्र का संज्ञान लेकर उनके अपराधिक कृत्यों की जांच कर अपराध पंजीकृत करके सक्षम जांच एजेंसियों से जांच करायें।

LEAVE A REPLY