देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड मे चल रही चारधाम यात्रा पर मुख्यमंत्री ने अपनी पैनी नजर बना रखी है और वह चुनाव प्रचार के दौरान भी बाहरी राज्यों से चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए अफसरों के साथ संवाद कर रहे हैं और साफ संदेश दे रहे हैं कि श्रद्धालुओं को अतिथि देवो भव: की थीम पर धामों मे दर्शन कराये जाये जिससे कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं के मन मे सरकार को लेकर एक आस्था बनी रहे कि यात्रा मे आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने के लिए वचनबद्ध तरीके से अपना धर्म निभा रहे हैं। आस्था के पथ पर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच अकसर समय मिलते ही मुख्यमंत्री पहुंच जाते हैं और वह उनसे चारधाम यात्रा का फीडबैक लेकर उन्हें वचन देते हैं कि उन्हें आस्था के इस पथ पर सुगम दर्शन कराने के लिए सरकार उनके साथ खडी है। वहीं पंजाब से उत्तराखण्ड की राजधानी पहुंचे मुख्यमंत्री अचानक ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ चारधाम यात्रा का फीडबैक लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार किसी भी श्रद्धालु को असुरक्षा की भावना महसूस नहीं करने देगी और उन्हें सुगम दर्शन कराये जायेंगे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जहां मुख्यमंत्री को बेहतर चारधाम यात्रा कराने के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया तो वहीं युवाओं मे मुख्यमंत्री के साथ सैल्फी लेने की जो होड़ दिखी उसे देखकर साफ झलक गया कि श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री एक सुपर सीएम हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश पहुंचकर चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय एवं श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनसे व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए विश्राम स्थल, स्वास्थ्य केन्द्र एवं यात्रा नियंत्रण कक्ष में सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने एवं व्यवस्थित यात्रा के लिए आपसी सामंजस्य से कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम एवं सुरक्षित एवं सुविधाजनक चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, आईजी के.एस. नगन्याल एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।