पटियाला(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पंजाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है और चहुंमुखी विकास के लिए एक जून को होने वाले मतदान में एक एक वोट से विकसित भारत का संकल्प पूरा होने वाला है और देश का भविष्य बनने वाला है और कमल को दिया गया वोट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ताकत देने वाला है और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में अनेकों विकास हुए है।
यहां जीरकपुर डेरा बस्सी पंजाब में पटियाला से भाजपा प्रत्याशी परणित कौर के समर्थन में आईआईटी आईआईएम हवाई अडडे विश्ववि़द्यालय बनाये गये है और साठ साल तक एक पार्टी की सरकार रहने पर भी एक एम्स तक नहीं दिया गया और भारत में आर्थिकी व अर्थव्यवस्था बढ रही है और भारत पांचवीं अर्थ व्यवस्था बन गया है और 85 से ज्यादा देशों में सेना के उपकरण भारत से भेजे जाते है और गरीबों के कल्याण के लिए जन धन, आयुष्मान योजना, जल जीवन योजना, लखपति दीदी, गरीब कल्याण योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान और इज्जतघर बनाये गये है और सामान्य से सामान्य काम किये गये है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 37० खत्म किया गया और तीन कानून का खात्मा किया और सीएए को लागू किया और आराध्य देव भगवान राम मंदिर का निर्माण व मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख शिक्षा की रखवाली की है और गुरू गोविन्द सिंह की जयंत भारत व विश्व में मनाई गई और करतारपुर कोरिडोर के माध्यम से दर्शन कराये जा रहे है और झुक नहीं सकते रूक नहीं सकते और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया और 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है और बलिदान और शहादत का इतिहास है और लंबे समय तक देश में लंबे समय तक किसकी सरकारें रही सब जानते है लेकिन विकास नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब के कपाट खुल गये है और जो पैदल यात्रा तीन चार दिनों में होती थी और वहां पर 12 किलोमीटर का रोपवे बनाया जा रहा है और उत्तराखंड में अनेक काम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है और उत्तराखंड हिन्दुस्तान का पहला राज्य बन गया है जहां पर यूसीसी को लागू किया गया है और सबके लिए एक कानून बनाया गया है और देश में तीन संकल्प लिये गये थे और सभी पूरे हो गये है। पूरे देश में समान नागरिक संहिता होगी और मोदी भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने में जुटे है। उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है। कनार्टक और आंध्रप्रदेश में एक वर्ग विशेष को आरक्षण दे रही है और ममता बैनर्जी हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती देने का काम कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक मंच से सीधे ऐलान किया है कि जब तक मोदी है तब तक कांग्रेस के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि परसनल लॉ को लागू करने की बात कांग्रेस कह रही है और कांग्रेस विरासत टैक्स लगाने की बात कर रही है और कांग्रेस की सरकार आयेगी तो जो संपत्ति आप लोगों ने कमाई है तो यह आपके बच्चों को नहीं मिलेगी और पचास प्रतिशत एक वर्ग के लोगों को दे दी जायेगी और जनता उनकी असलियत जान चुकी है और उनके झांसे में नहीं आने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार देश को आगे बढाने का काम कर रहे है और वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पंजाब में एक दूसरे को गाली दे रहे है और हरियाणा व दिल्ली में गलबहियां कर रहे है और आपस में ही एक दूसरे को ठगने का काम कर रहे है और बडे बडे वायदे कर सरकार में आये है और आप के सर्वेसर्वा जेल से होकर आये है और करोडों रूपये का भ्रष्टाचार किया है और मोदी कांग्रेस ने साठ सालों में पंजाब के लिए कोई ठोस काम नहीं किया है और पंजाब क्षेत्र से पांच दिनों में मतदाताओं को जागरूक करना है और एक जून को पटियाला के हर बूथ पर कमल खिलायेंगें और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायेंगें। उन्होंने कहा कि जनता का जोश व उत्साह देखकर विश्वास हो गया है कि एक जून को कमल पर वोट डलेगा और भाजपा प्रत्याशी को अपना योगदान देंगें। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।