चारधाम यात्रा मे फर्जी रजिस्ट्रेशन से मचा बवाल!

0
26

साजिश के चक्रव्यूह मे फसे रहे श्रद्धालु
धामी के सख्त रूख से सलाखों के पीछे पहुंचते ‘जालसाज’
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड मे चारधाम यात्रा मे लाखो श्रद्धालुओं का हुजूम आस्था के पथ पर उमड़ रहा है और यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह जब यात्रा करने के लिए आये तो वह पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लें और तय तिथि पर ही वह धाम मे दर्शन करने के लिए आये। मुख्यमंत्री की इस अपील पर देशभर के श्रद्धालु अब यात्रा करने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं लेकिन काफी टूर-ट्रैवल्स के यहां यात्रा का पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुआंे को साजिश के चक्रव्यूह मे फंसाकर जालसाज उन्हें फर्जी रजिस्ट्रेशन थमा रहे हैं और जब वह यात्रा करने के लिए धाम मे प्रवेश करते हैं तो इस बात का खुलासा होता है कि उन्हें फर्जी रजिस्ट्रेशन थमा दिया गया जिसमे दर्शन करने की तिथि को बदलकर उसमे एक नया खेल कर दिया गया। चारधाम यात्रा मे फर्जी रजिस्ट्रेशन के आये दिन दिख रहे मामलों से एक नया बवाल शुरू हो गया है और श्रद्धालुआंे के मन मे एक बडी पीडा है कि आखिरकार वह तो आस्था के साथ धाम मे आ रहे थे लेकिन उन्हें फर्जी रजिस्ट्रेशन के सहारे यात्रा करने के लिए भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री के सख्त रूख का ही परिणाम है कि साजिश के चक्रव्यूह मे श्रद्धालुओं को फसाने वाले जालसाजो को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।
उत्तराखण्ड मे हर बार श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता रखी हुई है लेकिन पूर्व सरकारों मे सिस्टम के अफसरों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और बिना रजिस्ट्रेशन के ही हर साल यात्रा मे लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होने की आशंकायें जन्म लेती थी? उत्तराखण्ड मे चारधाम यात्रा के दौरान रजिस्ट्रेशन की सत्यतता जानने के लिए पुलिस महकमा भी सम्भवतः उस तरह से कभी अलर्ट नहीं आया जैसा इस चारधाम यात्रा मे वह अलर्ट नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूडी और डीजीपी अभिनव कुमार ने चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाये रखने के लिए लगातार अफसरों व पुलिस महकमे को संदेश दे रखा है। पहली बार देखने मे आ रहा है कि चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाये रखने के लिए उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली व देहरादून का पुलिस प्रशासन चौबीस घंटे अलर्ट मोड मे नजर आ रहा है। पहाड के तीन पुलिस कप्तान खुद यात्रा मार्ग पर मोर्चा संभाले हुये हैं और वह श्रद्धालुओं के साथ सीधा संवाद भी करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं राजधानी की डीएम सोनिका सिंह ऋषिकेश मे श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने के लिए वहां अकसर डेरा डाल रही हैं।
चारधाम यात्रा मे श्रद्धालुओं का उमड़ रहा हुजूम देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बार-बार यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को संदेश दे रहे हैं कि जब तक वह अपना रजिस्ट्रेशन न करा लें तब तक वह यात्रा करने के लिए चारधाम मे एंट्री न करें क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के श्रद्धालुओं को मन्दिरों मे प्रवेश करने नहीं दिया जा सकता क्योंकि इससे वहां व्यवस्थायें खराब होने की सम्भावनायें रहती हैं। श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने की सरकार ने अनिवार्यता की तो श्रद्धालु भी चारधाम यात्रा मे आने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं लेकिन इस रजिस्ट्रेशन मे भी काफी टूर-ट्रैवल्स संचालक साजिश का खेल खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं और आस्था के पथ पर जाने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन मे भी वह साजिश का जो तांडव कर रहे हैं उससे उन श्रद्धालुओं मे एक बडी निराशा देखने को मिल रही है जो एक लम्बे अर्से से चारधाम यात्रा मे भगवान के दर्शन करने के लिए अपना कार्यक्रम बनाये हुये थे। रूद्रप्रयाग मे मात्र 48 घंटे के भीतर फर्जी रजिस्ट्रेशन के दस मामले पुलिस फाइलों मे दर्ज हुये हैं तो वहीं ऋषिकेश मे भी कुछ साजिशकर्ताओं के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने के मुकदमे कायम हुये हैं। ऐसे मे श्रद्धालुओं के मन मे बडी नाराजगी है कि आखिरकार रजिस्ट्रेशन बनाने के नाम पर भी साजिशकर्ता किस तरह से उन्हें अपने चक्रव्यूह मे फंसाकर उनकी आस्था के साथ एक बडा खिलवाड़ कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, उत्तराखण्ड सरकार का पूरा प्रयास है कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चले और तीर्थयात्रियों को अच्छी सुविधा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पडे इसलिए जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है, केवल वो ही यात्रा कर सकते हैं। लोग बिना रजिस्ट्रेशन किये यात्रा करने के लिए न आये और सभी लोग यात्रा के नियमों का पालन जरूर करें।

LEAVE A REPLY