अम्बाला(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के मुख्य सेवक के नाते सभी का स्वागत व अभिनंदन व प्रणाम करते है और यहां यमुनानगर क्षेत्र में भी भगवान शिव का कण कण में विराजमान है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक व औद्योगिक नगरी से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वह यहां आये है और यहां का व्यापक स्तर पर विकास हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता स्वयं ही आगे आ रही है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर सरकारी तंत्र का खूब इस्तेमाल किया। यहां अम्बाला में भाजपा प्रत्याशी बन्तो कटारिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद एक अलग प्रकार का चुनाव हो रहा है और जनता के धैर्य व जोश और उत्साह को देखते हुए मेरे मन में कोई संदेह नहीं है और अम्बाला में इस बार 2०14 और 2०19 के मतदान का इस बार रिकार्ड टूट रहा है और भाजपा को दिया जाने वाला एक एक वोट देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा और 2०14 के बाद विकास के कई कीर्तिमान बनाकर भारत तेजी से आगे बढ रहा है एवं आज भारत 11वें नंबर से पांचवें स्थान पर अर्थव्यवस्था तक पहुंच गया है और भारत पुन: विश्वगुरू बनने के लिए अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि सीमा पार से आंख दिखाने का काम करते थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज सभी नतमस्तक दिखाई दे रहे है और आज पाकिस्तान एक कोने में दुबका हुआ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व है और सेना को हर प्रकार से सशक्त बनाने का काम किया है और सेना को खुली छूट दे रखी है और भारत पर कोई दुश्मन हमला करता है तो सेना गोली की जवाब गोलों से देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस साठ काम व साठ प्रश्नों के उत्तर नहीं देते सकते है और आज केन्द्र की सरकार स्टार्ट अप योजनाओं एवं अन्य अभूतपूर्व योजनाओं को आगे बढा रहे है और आज भारत तेजी से आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के देशों की भारत में इन्वेटमेंट करने की होड़ लगी है और आईआईटी, एम्स और आईआईएम बनाये गये है कई कालेज खोले गये है और रिंग रोड, हाईवे, एलिवेटिड रोड, वंदे भारत जैसी ट्रेने नये भारत की पहचान बन गई है और कई नये हवाई अड्डों का निर्माण हो गया है और अम्बाला में हवाई सेवाओं की शुरूआत जल्द हो जायेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में इज्जतघर, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत योजना और पांच लाख रूपये का नि:शुल्क ईलाज की सुविधा है और गरीबों को अन्न योजना, मुद्रा लोन सहित अनेकों योजनायें संचालित की गई है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए सुनिश्चित कर दिया है और देश में ऐतिहासिक निर्णय लिये गये है और जम्मू कश्मीर में धारा 37० को समाप्त किया गया है और तीन तलाक से मुक्ति मिली और सीएए को लागू किया गया है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण व मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई है और उन्होंने कहा कि उन्हें देश के अनेक राज्यों में जाने का अवसर मिला है और चुनाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया है और हर जगह एक ही जोश है और अभूतपूर्व फैसलों के कारण कश्मीर से मोदी है तो मुमकिन है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि में ऐतिहासिक निर्णय लिये गये है और देश की आजादी के बाद देश के अंदर सबके लिए एक जैसा कानून होना चाहिए और समान नागरिक संहिता को उत्तराखंड में लागू कर दिया गया है और उत्तराखंड देवभूमि है और चार धामों, गंगा यमुना का प्रदेश है और कोई न कोई सेना व अर्धसैनिक बल में कार्यरत है और किसी वर्ग व किसी जाति पंथ का होगा और सरकार में दोबारा आने का मौका दिया है और देवभूमि के मूल स्वरूप को कोई खराब न करें उसके लिए दंगा रोकने के लिए कठोर कानून बना दिया गया है और लैंड जैहाद के नाम पर पांच हजार एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है और किसी भी दशा में देवभूमि का स्वरूप बिगडने नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नकल का सख्त कानून बनाया है और गरीबों को साल में तीन सिलेंडर नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है और महिलाओं को सरकारी नौकरी में 3० प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है और प्रधानमंत्री के हृदय में उत्तराखंड बसता है और उनका कहना है कि यह दशक तीसरा दशक होगा और लाखों रूपये के एमओयू साईन हुए है और 81 हजार करोड से ग्राउंडिग तैयार हो रही है और बडे बडे उद्योग स्थापित किये जा रहे है।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद को बढावा दिया है और 2०14 से पूर्व कई घपले हुए है और भ्रष्टाचार को बढावा दिया है और परिवारवाद व तुष्टिकरण करने वालों ने कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर सरकारी तंत्र का खूब इस्तेमाल किया और 1984 में सिखों का कत्लेआम किया और इसके लिए वह दोषी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 37० कानून को लागू करना चाहती है और राम मंदिर निर्माण का विरोध करते हुए आ रहे है और एक वर्ग विशेष के लोगों में कांग्रेस की आस्था है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी एससी एसटी एक वर्ग विशेष को देने का काम कर रही है और उन्होंने जनता का आहवान किया है कि घमंडिया गैंग और षडयंत्रकारियों का अंत करना है और भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करना है और भ्रष्टाचार के अंत और सनातन धर्म के सम्मान के लिए भारी मतों से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाये और 25 मई को अपना मत देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर भाजपा के अनेकों पदाधिकारी एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।