मेरा व मेरे परिवार का विकास ही कांग्रेस का लक्ष्य

0
19

रोहतक(संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोश उत्साह, धैर्य दिखाई दे रहा है और भारत माता की जय, महाराणा प्रताप अमर रहे और पावन धरती को प्रणाम और मेरी राम राम से अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि से आपके बीच आया हूं और सभी का स्वागत व अभिनंदन करता हूं। पिछले पांच वर्षो में अरविन्द शर्मा ने व्यापक स्तर पर कार्य किया है और इन कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना है। उन्होंने कांग्रेस व आप पर हमला करते हुए कहा कि मेरा और मेरे परिवार का विकास ही कांग्रेस का लक्ष्य है।
यहां भाजपा प्रत्याशी डाक्टर अरविन्द शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नई योजनाओं को यहां पर लाना है और आगामी 25 मई को अरविन्द शर्मा को भारी मतों से विजय बनाये और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना अहम योगदान दें। प्रधानमंत्री ने देश के व्यक्ति व माता बहनों के लिए दस वर्ष में तपस्या की है और लगातार सतत रूप से काम करते आ रहे है और भारत नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक सामाजिक एवं वैज्ञानिक के क्षेत्र में आगे बढा है और कई विकास कार्य आगे बढे है ओर आजादी के बाद से लेकर आज तक देश में जितने हवाई अडडे बने थे और प्रधानमंत्री मोदी ने 1० साल में कई अधिक हवाई अडडे बना दिये और एक वोट की ताकत है और 2०14 और 2०19 में दिया है और अंग्रेजों को पीछे कर दिया ओर दुनिया की 11वें नंबर से पांचवें स्थान पर भारत की अर्थव्यवस्थापहुंच चुकी है ओर गरीबों व समाज के अंतिम छोर में रह रहे लोगों को विकास की सुविधायें प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्यण योजना, उज्जवला गैस योजना सहित अनेकों कल्याणकारी योजनायें संचालित की गई है और अनेक बडे फैसले लिये गये और कश्मीर में धारा 37० समाप्त किया और सीएए लागू किया और तीन तलाक को समाप्त किया गया है और सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती आ रही है और हम सब रामभक्त व राष्ट्रभक्त है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण व मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई और पहले भगवान राम टैंट में रहते थे और आज फिर से राम युग राम भक्त नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आया है।
उन्होंने कहा कि और यहां डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में तेजी से विकास कार्य आगे बढे है और देवभूमि को चार धाम और देवभूमि के मूल स्वरूप से खराब न हो इसके लिए कडे कानून लागू किये गये है और समान नागरिक संहिता का विधेयक उत्तराखंड से लागू किया गया है और यह देश का पहला राज्य बन गया है और सख्त धर्मांतरण कानून लागू किया गया और दंगाईयों से ही नुकसान की भरपाई की जायेगी और कोई नीली व पीली चादर चढा देता है और धार्मिक प्रतीक बनाकर अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया है और लैंड जैहाद के खिलाफ कार्यवाही कर पांच हजार एकड अतिक्रमण से मुक्त किया है।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता की गंगोत्री पूरे देश में लागू होगी और यह कानून आधी बआबादी का पूरा कानून है और आने वाले समय में नई सरकार के गठन होती ही समान नागरिक संहिता को लागू करने का काम किया जायेगा। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह परिवारवाद भ्रष्टाचार व तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है ओर नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले किस प्रकार घोटाले व भ्रष्टाचार होते थे और हजारों करोड रूपये घोटालों की भेंट चढ जाते थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि न खाऊंगा न किसी को खाने दूंगा और आज कांग्रेस व अन्य गठबंधन के लोग अपनी पहले ही हार मान गये है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का यह गठबंधन नहीं यह तो ठगबंधन है और किसी तरह से सत्ता में आ जाये और ताकि वह फिर से भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर सके। आम आदमी पार्टी का कांग्रेस में गठबंधन है और पंजाब में एक दूसरे के खिलाफ गालियां दे रहे है और पंजाब में अलग अलग खडे है और यह जनता को क्या समझते है और एक दूसरे को ठगने में लगे हुए है और कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया था और कहते है कि भगवान राम है ही नहीं और यह काल्पनिक है और रामसेतु को भी काल्पनिक बताते है और श्रीराम व सनातन का अपमान करने वालों को निमंत्रण दिया गया लेकिन वह नहीं आये और कांग्रेस के मन में अराध्य देव का नाम निकलता है और एक दूसरे से मिलते है तो राम राम करते है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में राम के मन में कुंठा थी ओर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए है और कांग्रेस विरासत में टैक्स लगाने का काम करने जा रही है और आधा रख लेंगें और आधा एक वर्ग विशेष को दे देंगें और अनेक राज्यों में ओबीसी का आरक्षण एक वर्ग विशेष को दे दिया गया है और सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार देश हित में आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मेरा और मेरे परिवार का विकास ही कांग्रेस का लक्ष्य है और कांग्रेस के एक ही परिवार की चलती है और कांग्रेस की परिवार की ताकतें आगे नहीं बढ़ पाते है। उन्होंने जनता का आहवान किया है कि परिवार वाद के साथ नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासवाद के साथ है रोहतक की जनता परिवारवाद को नकार कर मोदीजी के विकासवाद को अपनायेगी।
उन्होंने कहा कि आज गठबंधन के नाम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकना चाहते है और ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। कांग्रेस ने गुरू ग्राम सहित अन्य स्थानों पर औद्योगिक क्षेत्र में घोटाले किये गये है और तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए घर घर जाकर संकल्प लेंगें और जनता इसे अपनायेगी। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता शामिल रही।

LEAVE A REPLY