सीएम साहब: आपने हमारी यात्रा मे चार चांद लगा दिये

0
27

रूद्रप्रयाग(संवाददाता)। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रशासन को साफ संदेश दिया है कि वह श्रद्धालुओं के साथ अतिथि देव भव: वाला व्यवहार करें और यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को यह आभास हो कि उत्तराखण्ड की सरकार और पुलिस उन्हें सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने के लिए खुद मैदान मे डटी हुई है। केदारनाथ धाम मे श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमडा हुआ है और पुलिस कप्तान ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। पुलिस कप्तान ने केदारनाथ धाम मे सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अपने पुलिसकर्मियों को साफ संदेश दिया कि वह श्रद्धालुओं के साथ मानवता दिखायें और उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच जाकर उनसे यह फीडबैक लेना शुरू कर रखा है कि बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा मे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई या असुविधा तो नहीं हो रही है। देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं ने पुलिस कप्तान को धन्यवाद देते हुए कहा कि यात्रा मार्ग पर उन्हें जो एक नया अनुभव देखने को मिल रहा है उसके चलते वह सरकार और पुलिस प्रशासन की तैयारियों को लेकर उनका शुक्रिया करते हैं कि श्रद्धालुओं की यात्रा आनंदमय हो रही है।
आज सुबह पुलिस कप्तान केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्वयं जायजा लेने के लिए केदारनाथ धाम पहुंची जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस का व्यवहार मित्र दिखना चाहिए जिससे वह अपने राज्य मे जाकर सरकार और पुलिस के बारे मे एक अच्छी राय आवाम के बीच रख सकें।
पुलिस कप्तान ने केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती की है। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस कप्तान नौ मई से स्वयं केदारनाथ में कैम्प किये हुए हैं। उन्होने केदारनाथ में नियुक्त हरेक पुलिस कार्मिक को भली-भांति ब्रीफ कर उनके कर्तव्य निर्वहन के बारे में बताया गया। मन्दिर कपाट खुलने के समय उन्होने स्वयं ही जिलाधिकारी के साथ भीड़ प्रबन्धन करते हुए श्रद्धालुओं से अपने दर्शनों तक पंक्ति में रहने की अपील की गयी। आज उनके द्वारा धाम पहुंचे श्रद्धालुओं से उनकी कुशलक्षेम जानकर उनके यात्रा सम्बन्धी अनुभव जाने गये। जनपद पुलिस सुरक्षित व सुगम श्री केदारनाथ धाम यात्रा कराने हेतु प्रतिबद्ध है। पुलिस कप्तान का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को एतिहासिक बनाने के लिए साफ संदेश दे रखा है और जिला प्रशासन को आदेशित किया हुआ है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने मे कोई परेशानी न हो और समूचे यात्रा मार्ग पर उन्हें यह आभास हो कि सरकार ने उनके लिए बडे स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये हुये हैं।

LEAVE A REPLY