दुर्घटना फ्र ी यात्रा करना लक्ष्य

0
26

उत्तरकाशी(चिरंजीव सेमवाल)। चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम है के कपाट आगामी 1० मई को श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे। आज पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पत्रकारों को बताया कि श्रद्धालुओं को सरल व सुरक्षित यात्रा करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी। इस के साथ चार धाम यात्रा मार्गों पर वाहन दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि विगत यात्रा के अनुभवों से इस बार उत्तरकाशी पुलिस ने यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की हैं, जनपद में यात्रा रुट को दो सुपर जोन, सात जोन व 2० सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने फोर्स की ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी स्थल के लिए रवाना करने की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दोनों धाम व यात्रा के मुख्य पडाव को सीसीटीवी से लैस किया गया है, जिसकी निगरानी मुख्यालय स्तर से की जायेगी। इसके साथ जिन स्थानों पर अधिक जाम की स्थिति बनती है लगता है वहां पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता के लिए उत्तरकाशी पुलिस द्वारा डेडिकेटेड हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है जो 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यात्रा के दौरान ०2 पुलिस उपाधीक्षक, ०8 निरीक्षक, 24 उ०नि०, 28० पुलिस जवान, 154 होमगार्ड, 25० पीआरडी के अतिरिक्त 1 कम्पनी व 1 प्लाटून पीएसी, ०6 सब टीम एसडीआरएफ व ०6 फायर यूनिट तैनात रहेंगे।यात्रा के सुरक्षित संचालन हेतु विगत वर्ष की तुलना इस बार पुलिस बल बढाया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर पुलिस ने पांच डेंजर जोन चिन्हित किए हैं जो भूस्खलन जोन है इनमें सोन गाड़, हेल्गू गाड व सुनगर के बीच, धरासू यमुनोत्री हाइवे, बंदरकोट, डाबरकोट) पर 24 घंटे पुलिस जवान तैनात रहेंगे। यातायात व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए संकरे व संवेदशील स्थानों पर वन-वे व गेट सिस्टम लागू रहेगा। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर क्राउड मैनेजमेंट हेतु घोडे-खच्चरों के लिए रोटेशन सिस्टम रहेगा, भीड व जाम की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जायेगा।

LEAVE A REPLY