रांची/ देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद और तुष्टिकरण को बढावा दे रही है और घोटाले बाजों का घमंडिया गैंग है उनका इंडी गठबंधन और कांग्रेस परिवार के शाही परिवार ने साठ सालों में गरीबों के खून पसीने की कमाई से तिजोरियों को भरने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भांति यहां झारखंड में वन संपदा, खनिज संपदा और स्वाभिमान के लिए पहचान और प्रसिद्धि रही है और आजादी के आंदोलन से पहले यहां पर आदिवासियों ने आवाज उठाई है और साठ साल देश पर शासन करने वालों ने यहां पर कुछ नहीं किया और आदिवासी समाज के हितों के लिए कोई कार्य नहीं किया है और हर वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया और आज केन्द्र की भाजपा सरकार ने विकास के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया और एक ही तिथि में झारखंड व उत्तराखंड को स्थापित किया और उततराखंड में 7० प्रतिशत वनों व पर्वतों से आच्छादित है और पूर्व में घने क्षेत्रों में विकास नहीं पहुंच पाता था और एक बडा वर्ग विकास से वंचित रह जाता था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी ने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में झारखंड व उत्तराखंड राज्यों की स्थापना की थी और आज आदिवासी समाज का आत्मसम्मान का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश की पहली महिला द्रोपदी मुर्मू भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति है और पूर्व के समय में ऐसा नहीं होता था और एक समय में मनोनयन कुछ लोगों का होता था जो खास है और आदिवासी व वनवासी समाज को मनोनयन का अवसर मिल रहा है और यह भाजपा, एनडीए व नरेन्द्र मोदी के समय में ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि 2०25 को जनजाति गौरव विकास दिवस को मनाने का निर्णय पूर्व में केन्द्र सरकार ने लिया और आदिवासी समाज व वंचित समाज को केन्द्र मे ंरखकर योजनाओं को तैयार किया की जा रही है और पहले जो योजनायें बनती थी वह कुछ लोगों के लिए ही बनती थी और आज भारत आज मजबूत हाथों में मजबूर हाथों में नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है और कोरोना के समय में भूखे पेट सोने की नौबत आ गई ओर प्रधानमंत्री मोदी ने एक अभिभावक के रूप कें अपने हाथों में लिया और किसी को भूखा नहीं सोने दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से 37० को समाप्त किया गया और तीन तलाक को कानून बनाया गया और सीएए को लागू किया गया और अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो गया और मूर्तियों की प्रांण प्रतिष्ठा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है और देवभूमि का मूल स्वरूप खराब न हो और इसके लिए देश विदेश में देवभूमि का नाम खराब न हो और इसके लिए उत्तराखंड में यूसीसी को लागू किया गया और राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई है और रांची से संजय सेठ पिछले चुनाव से कई अधिक मतों से जीतने वाले है और पिछला रिकार्ड तोडेंगें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता का विधोयक पारित हो गया है और लैंड जैहाद से हजारों भूमि मुक्त किया और दंगा विरोधी कानून को लागू किया गया है और ताकि कोई राज्य का स्वरूप न बिगाड सके और यहां पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद और तुष्टिकरण को बढावा दे रही है और घोटाले बाजों का घमंडिया गैंग है कांग्रेस परिवार के शाही परिवार ने साठ सालों में गरीबों के खून पसीने की कमाई से तिजोरियों को भरने का काम किया गया है और झारखंड में इसका उदाहरण मिलता है और लालू यादव का पूरा परिवार घोटालों में लिप्त है।