गंगोलीहाट की प्रियांशी हाई स्कूल में और पीयूष इंटर में टॉपर

0
34

रामनगर/देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड का 1०वी और 12वी का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है और उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में लगभग दो लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी और हाई स्कूल में 89.14 प्रतिशत छात्र छात्रायें उत्तीर्ण हुए हैं। हाई स्कूल में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है और प्रियांशी रावत ने 5०० में से 5०० अंक हासिल किये और प्रियांशी का परिणाम शत प्रतिशत रहा है तथा वहीं इंटरमीडिएट में अल्मोडा के पीयूष खोलिया टॉपर रहे। इंटरमीडिएट में अल्मोडा के पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है और पीयूष ने 5०० में से 488 अंक हासिल किये। वहीं एक बार फिर से छात्राओं ने परचम लहराया है। वहीं राजधानी के स्कूलों में छात्र छात्राओं में उत्साह दिखाई दिया और वह अपने अपने स्कूलों में परीक्षा परिणाम जानने के लिए पहुंचे थे।
यहां उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी के अनुसार इस साल गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में शत प्रतिशत अंक हासिल किये है। प्रियांशी रावत ने पांच सौ में से पांच सौ अंक हासिल करते हुए टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। वहीं हाई स्कूल में दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे और उन्होंने 5०० में से 498 अंक प्राप्त किये जबकि तीसरे स्थान पर एसजीएमआईसी पौड़ी गढ़वाल के आयुष रहे और 5०० अंकों में से 495 अंक प्राप्त कर उनका अंक प्रतिशत 99.6० रहा और उन्होंने भी गौरव हासिल किया।
इस दौरान इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और कंचन जोशी कुसुमखेड़ा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने संयुक्त रूप से 498 अंक हासिल करते हुए टॉप किया है। दूसरी ओर रूद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 485 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है और वहीं हरीशचंद्र बिजलवान सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश एवं उत्तरकाशी के आयुष ने इंटरमीडिएट में 48०- 48० अंक हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया है। उल्लेखनीय है कि रामनगर में सभापति व सचिव ने परीक्षा परिणाम को जारी किया। इस अवसर पर बताया गया कि इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी. जिसमें इस बार 1०वीं और 12वीं में 2,०1,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. जिसमें 1० वीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोड की परीक्षा दी थी और वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और छह अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 1० अप्रैल तक चला था और आज परीक्षा परिणाम पूर्व में तय की गई तिथि के अनुसार घोषित किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के अनेकों अधिकारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY