प्रमुख संवाददाता
पिथौरागढ़। शादी मे खुशियां बटोर कर वापस अपने घर आ रहे बोलेरो मे सवार आठ बारातियों की कार एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास गहरी खाई मे जा गिरी जिससे उसमे सवार चार बारातियों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे मे दो सगे भाईयों की मौत ने मृतकों के गांव मे कोहराम मचा दिया। मरने वालो मे 32 साल से 48 वर्ष की उम्र के लोग शामिल थे। इस हादसे मे गंभीर रूप से घायल चार बारातियों को एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोगों ने एक साथ आकर उन्हें खाई से बाहर निकाला और सभी को अस्पताल मे भर्ती कराया। मुख्यमंत्री ने भी इस हादसे पर अपना शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति अपना शोक व्यक्त किया। शादी की सारी खुशियां जिस तरह से एक पल मे मातम का रूप धारण कर गई उससे उस गांव मे कोहराम मचा हुआ है जहां से बारात ढोल बाजो से खुशी-खुशी निकली थी।
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के जिला नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ को सूचना दी थी कि एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे गिर गया है। इस सूचना पर एसडीआरएफ ने मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाई मे गिरी गाडी से लोगों को निकालने के लिए संयुक्त बचाव ऑपरेशन चलाया। खाई मे बोलेरो यूके०5टीए-2683 मे आठ बाराती सवार थे जो शादी समारोह मे शामिल होने के बाद वापस अपने धर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि बोलेरो कार का चालक अचानक गाडी से अपना नियंत्रण खो बैठा और उसके बाद गाडी अनियंत्रित होकर लगभग दो सौ मीटर खाई मे जा गिरी। इस बचाव ऑपरेशन मे पुलिस ने चार मृतकों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों में 22 वर्षीय अजय कुमार, 48 वर्षीय कैलाश कुमार शामिल थे जबकि इस हादसे मे दो सगे भाई 34 वर्षीय अंगद कुमार व 4० वर्षीय पवन कुमार की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने खाई से चार घायलों को बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर चमोली मार्ग पर तडके करीब तीन बजे छोलिया नृत्य कलाकारों को ले जा रहा वाहन खाई मे गिर गया था और यह सभी मृतक ग्राम डुंगरी रावल के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि छोलिया नृत्यकों का एक दल बारात मे शामिल होने के बाद बीती रात अपने गांव को लौट रहा था और उसके बाद चमोली के निकट अडोली मे यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया है कि दुर्धटना के कारणों की जांच की जा रही है तो वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक डा० आशु अवस्थी ने बताया है कि सभी घायल अभी गंभीर हालत मे हैं। घायलों में 4० वर्षीय जगदीश प्रसाद, 18 वर्षीय प्रियांशु, 19 वर्षीय हिमांशु व 36 वर्षीय राजेन्द्र राम हैं जिनका अस्पताल मे इलाज कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।