दिल्ली/देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भक्तिमय कार्यक्रम में देवभूमि से आने का सौभाग्य मिला है और सभी की आभा और ऊर्जा ने मस्तिष्क को और जागृत करने का काम किया है सनातन संस्कृति के प्रत्येक संत को प्रणाम किया है और लोकसभा के महायज्ञ में और लोकतंत्र के सातों प्रत्याशियों को शुभकामनायें की भारी मतों से कमल खिलायेंगें। सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है और भगवान हनुमान को स्मरण करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी शक्तियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद नफरत की दुकान बंद हो जायेगी और भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी।
यहां भारतीय जनता पार्टी मंदिर प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित नवसंवत्सर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा नववर्ष कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता है और यह फलदायक और हर्ष का वातावरण भी पैदा करता है और नववर्ष को नहीं मनाते है और 2०14 से पहले की सरकारों को वह इसका कारण मानते है और 2०14 के बाद भारत के विकास ध्वज को आगे बढाया और कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण भगवान राम कई वर्षों तक टैंट पर थे और प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भगवान राम टैंट से भव्य मंदिर में विराजमान हो गये है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि में कई देवस्थान है और केदारनाथ का पुर्ननिर्माण 2०13 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा में किया गया है और बद्रीनाथ का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे का काम तेजी से काम हो रहा है और चारधाम में ऑल वेदर रोड का निर्माण हो रहा है और देहरादून से दिल्ली तक एलिवेटेड रोड से ढाई घंटे में दूरी तय होगी।
उन्होंने कहा कि उज्जैन में महाकाल कोरिडार, काशी में कोरिडोर तैयार हो रहा है ओर पूरी दुनिया में रामायण महोत्सव को मनाने का निर्णय लिया है और भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बडी अर्थ व्यवस्था बन गया है और आने वाले दिनों में तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेंगें। उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 37० का खात्मा किया गया ओर सीएए और तीन तलाक का कानून देश में लागू करना हो अनेक कानून लागू किये गये है और देश की आजादी के बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर समान नागरिक संहिता का विधेयक पारित हो गया और राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सख्त धर्मांतरण कानून, देवभूमि के मूल स्वरूप को किसी भी कीमत पर यह खराब न हो हर संकल्प प्रयास किया है और देश के सामने प्रधानमंत्री ने संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता को लागू करने की बात की है।
उनहोंने कहा कि कांग्रेस व इंडी गठबंधन में मुस्लिम पर्सनल लॉ को लागू करने की बात कही गई है और आज मंदिरों में जाने का काम कर रहे है और सनातन को नुकसान पहुंचाने का काम किया और दिल्ली के अंदर जो केजरीवाल की आम आदमी पार्टी धुरता से काम कर रही है और देश विरोधी शक्तियां मोदी को रोकने का काम कर रही है और कांटे बिछाने का काम कर रही है देश द्रोही शक्तियां बैरीकैडिंग लगाने का काम कर रही है और भारत का डंका विश्व में बढ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पहले चरण का मतदान हो गया और पांच सीटों पर एकतरफा मतदान हुआ है और पांचों सीटें भारी बहुमत से भाजपा जीतने वाली और नफरत की दुकान बंद होने वाली है और सात सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताना है और अपना जोश बनाकर रखना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार सौ पार के नारे को साकार करने के लिए और अपना एक एक वोट डाले और हमें अपना जोश बनाकर रखना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर उन्होंने भारत माता की जय, जय श्रीराम, जय जय श्रीराम के नारे लगाकर अपना संबोधन समाप्त किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र सचदेवा, ओमप्रकाश धनकड, पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी, लोकसभा के प्रत्याशी दक्षिणी, हर्ष मल्होत्रा सुश्री बांसुरी, योगिता सिंह, किशन शर्मा, जय प्रकाश, अनुराधा पोडवाल, सुधांशु महाराज, संत, आचार्य गण और पूरे दिल्ली के कोने कोने से आये गणमान्य व्यक्ति और भारतीय जनता पार्टी मंदिर प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल रहे।