पुष्कर की वन अफसरों को ‘दो टूकÓ

0
24

देहरादून(संवाददाता)। मुख्यमंत्री ने शासकीय आवास पर वनों में लगने वाली आग की रोकथाम की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की और आग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उन्होंने वन अफसरों को दो टूक संदेश दिया कि दीर्घकालीन योजना तैयार करने के साथ ही फील्ड पर उतरने की जरूरत है।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनों मे लगने वाली आग को रोकने के लिए दावानल की घटनाओं से प्रभावित जनपदों मे जल्द ही नॉडल अधिकारी नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दावानल की घटनाओं को रोकने के लिए बारिश पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता। इसके लिए दीर्धकालीन योजना तैयार करने के साथ ही फील्ड पर उतरने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जंगल मे लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए राजस्व पुलिस के साथ महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वंय सहायता समूह एवं आपदा मित्रों का भी सहयोग लिया जाये।

LEAVE A REPLY