कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार एवं घोटाले ही घोटाले

0
101258

पिथौरागढ़/ देहरादून(संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पुष्कर सिंह धामी को यशस्वी मुख्यमंत्री व छोटे भाई कहकर संबोधित किया और उन्होंने कहा कि २िपथौरागढ में अजय टम्टा के लिए चुनाव में उनके सहयोग के लिए यहां सभी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि हम जानते है कि हमें इस बात की भी खुशी है कि मुझे आज देवभूमि में आने का सौभाग्य मिला और उन्हें वीर भूमि में भी आने का मौका मिला और यह ऐसी भूमि है जहां देवताओं को पूजते है और हर व्यक्ति देवतुल्य है और यह भूमि देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि विकास को जमीन पर पुष्कर सिंह धामी उतार रहे है और अजय टम्टा के पुराने रिकार्ड को तोडना है और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कई भ्रष्टाचार एवं घोटाले ही घोटाले किये है।
यहां पिथौरागढ़ में प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीरों के साथ किसी ने न्याय दिलाया और 4० साल से कांग्रेस के अन्याय को न्याय में बदलने का काम वन रैंक वन पेंशन देकर किया और यह दशक उत्तराखंड का तीसरा दशक है जो प्रधानमंत्री ने कहा है और वह आज धरातल पर दिखाई दे रहा है और सभी को चयन करना है एक तरफ उन लोगों का चयन करना जिन्होंने उत्तराखंड का दर्द सुना है और जिन्होंने महिलाओं की आकांक्षाओं को ताकत देकर सशक्तिकरण किया और उततराखंड को मुख्यधारा में जोडने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर दशकों तक भ्रष्टाचार, घोटाले किये और राज्य की जनता को धोखा दिया और कांग्रेस ने कोयला घोटाला किया और बोफोर्स, पनडुब्बी का घोटाला, हैलीकाप्टर, टूजी और थ्री जी, कामनवैल्थ का घोटाला, जमीन पर कोयला घोटाला, बोफोर्स घोटाला, जल, आकाश व धरती में घोटाले ही घोटाले किये है। उन्होंने कहा कि 2०14 और 2०19 में पांचों सीटों पर आप लोगों ने भाजपा के प्रत्याशियों को विजय दिलाई और 2०24 के चुनाव में सभी पांचों सीटों को भारी मतों से भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाना है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक अर्थव्यवस्था में 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और तीसरी बार अजय टम्टा को विजयी बनायें और भारत तीसरी शक्ति का बन जायेगा। उन्होंने कहा कि आज सभी के पास मोबाइल है और पहले मेड इन चाइना और 2०14 में मेड इन इंडिया लिखा है और 94 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनाये जाते है। उन्होंने कहा कि आज हम दवाईयों में आत्मनिर्भर है और दुनिया की सबसे बडी डिस्पेंसरी भारत बन गया है और भारत के उद्योगपति दवाईयां बना रहे है और दुनिया को दे रहे है। उन्होंने कहा कि चार करोड गरीबों के लिए घर बनाये है और एक लाख घर उत्तराखंड में बने है और 11 हजार घर पिथौरागढ में बनाये गये है।
उन्होंने कहा कि और दो इंदिरा आवास के घर मिले तो वीडीओ को बोला की तुम ही रखो। उन्होंने कहा कि उज्जवला गैस योजना से महिलाओं को राहत मिली और पहले महिलायें जंगलों में जाकर लकडी लाती थी और यह प्रथा बंद हो गई है उज्जवला योजना और लकडी व धुंए से मुक्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि 11 करोड 3० लाख और उत्तराखंड में 12 लाख और दो लाख 4० हजार घरों में हर घर हर घर नल को पहुंचाया है और पांच लाख से अधिक इज्जतघर उत्तराखंड में बनाये गये है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत दिया और 55 करोड लोग रिक्शा, बस ड्राईवर, कन्ड्रक्टर आदि को इसका लाभ मिला है और जो रह गये धामी ने अटल आयुष्मान भारत के अंतर्गत लोगों का इलाज किया गया है और कभी सोचा था कि पिथौरागढ में मेेडिकल कालेज खुला और अल्मोडा में आज मेडिकल कालेज खोले गये है और मनरेगा में करोडों रूपयों का खर्च हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वंदेमातरम ट्रेन, ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल में 12 हजार करोड रूपये खर्च किये जा रहे है और गांव गांव सडके बन रही है और यह नया उत्तराखंड है और उत्तराखंड सबसे आगे है और धामीजी के बेहतर काम से हो रहा है और देश के अंतिम गांव को देश का पहला गांव कहा जाता है और राज्य का तेजी से विकास किया जा रहा है और हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों से पूछना कि सर्जिकल स्ट्राइल का मजाक उडाया है और पुलवामा हमले पर पाक को सीधे कहा कि तुमने गलती की है और दस दिन बाद घर में घुसकर हमला किया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी प्रमाण मांग रहे थे और ऐसे लोगों को आगे नहीं देना है और भाजपा ने देश की सुरक्षा की है और एक नेता कहता है अलग देश बना दो और जो देश के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि डीएमके का एमपी भी लगातार देश के लिए खतरे की बात करते है और उत्तराखंड को त्याग दिया है और विकास को जमीन पर पुष्कर सिंह धामी उतार रहे है और अजय टम्टा के पुराने रिकार्ड को तोडना है और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है और नडडाजी को जय श्री राम के युवाओं ने जमकर नारे लगाये और पुष्कर सिंह धामी जिन्दाबाद, हमारा नेता कैसा हो अजय टम्टा जैसा हो।

LEAVE A REPLY