बाबा के कातिलों पर ईनाम

0
30

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उधमसिंहनगर के नानकमत्ता में डेरा साहब के प्रमुख तरसेम सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री गुनाहगारों के बारे में पल-पल खबर ले रहे हैं और उन्होंने डीजीपी को बाबा के कातिलों को पाताल से भी खोज निकालने का टास्क दिया हुआ है जिसके चलते डीजीपी ने बाबा के कातिलों को खोज निकालने के ऑपरेशन की कमान खुद संभाल रखी है और वह रात-दिन कातिलों के बारे में अपनी टीमों से फीडबैक ले रहे हैं। डीजीपी ने डेरा साहब के सेवादारों को विश्वास दिला रखा है कि वह बाबा के हत्यारों को जल्द से जल्द खोजकर उन्हें कडी से कडी सजा दिलायेंगे। बाबा के कातिलों के सिर पर उधमसिंहनगर पुलिस ने पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये का ईनाम धोषित कर उनके पोस्टर भी जारी किये हैं। वहीं न्यायालय ने दोनो शातिर अपराधियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिये हैं। उधमसिंहनगर के नानकमत्ता में डेरा प्रमुख की हत्या से डीजीपी काफी गुस्से में हैं और उन्होंने बाबा के कातिलों को उनके बिलों से बाहर निकालने का मिशन अपने हाथों में ले रखा है और जिस रणनीति के तहत वह ऑपरेशन की कमान संभाले हुये हैं उससे साफ नजर आ रहा है कि बाबा के हत्यारे ज्यादा समय तक अपने बिलों में नहीं छुप पायेंगे।
नानकमत्ता में डेरा प्रमुख बाबा तारसेम सिंह की डेरे के अन्दर ही गोलियों से भूनकर हत्या किये जाने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के डीजीपी अभिनव कुमार ने इस वारदात को एक चुनौती के रूप में लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के हत्यारों को सबक सिखाने के लिए बडा संकल्प लिया हुआ है और उन्होंने डीजीपी अभिनव कुमार से बाबा के हत्यारों को कहीं से भी खोज निकालने का मिशन सौंप रखा है और उसी के चलते डीजीपी इस हत्याकांड को लेकर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। डीजीपी ने खुद मौके पर जाकर वहां का निरीक्षण किया और डेरे के सेवादारों को विश्वास दिलाया कि जिन्होंने बाबा की हत्या की है और उनकी हत्या में जो लोग भी शामिल हैं उनके चेहरे बेनकाब कर दिये जायेंगे। डीजीपी ने कातिलों को पकडने के ऑपरेशन की कमान खुद संभाल रखी है और वह लगातार अपनी टीमों के ऑपरेशन पर नजर बनाये हुये हैं। बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने वाले दोनो कातिलों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये का ईनाम धोषित किया है और उनके पोस्टर भी पुलिस ने जारी कर दिये हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को अपराधमुक्त बनाने के लिए एक बडा संकल्प लिया हुआ है और वह अपराधियों और माफियाओं के खात्मे के लिए बडे संकल्प के साथ काम कर रहे हैं उनका साफ मानना है कि राज्य के अन्दर किसी को भी अपराध या माफियागिरी नहीं करने दी जायेगी। उधमसिंहनगर के डेरा बाबा प्रमुख तरसेम सिंह की चंद दिन पूर्व तडके ही गोलियों से भूनकर हत्या किये जाने के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हत्याकांड में शामिल सभी गुनाहगारों और साजिशकर्ताओं को बेनकाब करने का टास्क डीजीपी अभिनव कुमार को सौंप रखा है। इस हत्याकांड के बाद से ही मुख्यमंत्री काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और वह इस बात को लेकर काफी भावुक है कि जिस बाबा के हजारों अनुयायी हैं उनकी हत्या आखिरकार क्यों कर दी गई। मुख्यमंत्री ने बाबा को श्रद्धांजलि देने के दौरान जिस तरह से भावुकता दिखाई और डेरे के लोगों को साहस बंधाया कि हत्या करने और साजिश करने वाले गुनाहगार चाहे कितने भी बडे क्यों न हो उन्हें बेनकाब किया जायेगा। इस हत्याकांड को चुनौती के रूप में लेते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने मोर्चा खुद संभाल रखा है और उन्होंने घटना स्थल जाकर जिस तरह वहां का निरीक्षण किया और उन्होंने पुलिस अफसरों को जल्द से जल्द हत्यारों और साजिशकर्ताओं को बेनकाब करने का आदेश दिया है उससे पुलिस अफसरों की नींद उडी हुई है और काफी पुलिस टीमें रात-दिन कई राज्यों में बाबा के हत्यारों को खोजने के मिशन में जुटी हुई हैं। डीजीपी अभिनव कुमार ने संकल्प ले रखा है कि गुनाहगार चाहे कहीं पर भी छिप जायें उन्हें वहीं से खोज निकाला जायेगा। डीजीपी द्वारा बनाई गई एसआईटी और कई पुलिस टीमें लगातार कुछ राज्यों में कातिलों को तलाशने का ऑपरेशन चला रही है और इस ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री और डीजीपी ने अपनी पैनी नजर बनाये हुये है।

LEAVE A REPLY