पुष्कर के मन की बात मचा रही ‘गदर’

0
78

विकास पुरूष का आवाम पर खूब चढ़ा जादू
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक चमत्कारी राजनेता हैं यह विश्व भर मंे प्रसिद्ध है। प्रधानमंत्री ने जब पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी हरी झण्डी दी थी तो राजनेताओं से लेकर आवाम हैरान थी कि जिस मुख्यमंत्री के पास मंत्री पद का अनुभव तक नहीं है वह राज्य में कैसे सत्ता चला पायेंगे? आवाम और राजनेताओं की इस सोच को मुख्यमंत्री ने अपनी स्वच्छ और सरल स्वभाव की राजनीति से अपना लोहा मनवाया। आज उत्तराखण्ड के चप्पे-चप्पे पर आवाम पुष्कर के मन की बात सुनकर उन्हें उत्तराखण्ड का युग पुरूष कहने से पीछे नहीं हट रही और पुष्कर के मन की बात उत्तराखण्ड से लेकर देश भर मंे खूब गदर मचा रही है। अब उत्तराखण्ड की जनता से लेकर भाजपा के मंत्री, विधायक और भाजपा नेता मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड का विकास पुरूष का दर्जा खुले मंच से दे रहे हैं तो वहीं विकास पुरूष का जादू आवाम के सिर पर चढ़कर बोल रहा है और उन्हें विश्वास है कि अब उत्तराखण्ड को वो विकास पुरूष एक लम्बे युग तक मिल चुका है जिसकी तलाश उन्हें तेइस सालों से हो रही थी।
उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता चलाने के लिए विश्व भर में अपनी राजनीति का डंका बजाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूमंत्र धारण कर रखा है। मुख्यमंत्री ने तेइस सालों से राज्य मंे पनपते आ रहे भ्रष्टाचार और घोटाले करने वाले गुनाहगारों को सबक सिखाने का जो बडा ऑपरेशन चला रखा है उसी का परिणाम है कि आज राज्य की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी की स्वच्छ राजनीति की कायल हो रखी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के पहले ऐसे राजनेता बन गये हैं जिनके मन की बात आवाम को खूब गुलजार कर रही है और उन्हें मुख्यमंत्री में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झलक दिखाई देने लगी है। आवाम का मानना है कि उत्तराखण्ड में एक से एक पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्ता चलाई लेकिन कोई भी पूर्व मुख्यमंत्री राज्य को न तो विकास की राह पर आगे ले जाने में सफलता की सीढ़ी चढ़ा और न ही वह भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को सबक सिखाने के मिशन में कभी आगे बढ़ पाये थे?
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने अपने फ्लावर रूप से राज्य की जनता का दिल जीत रखा है और यही कारण है कि आज इस चुनावी माहौल में भी आवाम और भाजपा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशियों के नारे लगाने के बजाए सिर्फ धाकड धामी-धाकड धामी के उद्धोष सडकों पर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री का राजनीतिक ग्राफ किस तरह से उफान मार रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री के रोड-शो और उनकी सभाओं में जिस तरह से आवाम का जनसैलाब उनके स्वागत में उमड रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री आज उत्तराखण्ड के अन्दर एक करिश्माई राजनेता बन चुके हैं। मुख्यमंत्री जनसभाओं में जब अपने मन की बात कहते हैं तो आवाम उनके मन की बात सुनकर खूब गुलजार हो रहा है। आलम यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब जनसभाओं में पहुंचते हैं तो उन्हें छू लेने की जिस तरह से होड दिखाई देती है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आवाम मानने लगा है कि उनके स्पर्श में भी जादू है। मातृशक्ति पुष्कर सिंह धामी को जिस तरह से अपना अभेद आशीर्वाद देने के लिए अगली कतार में खडी हुई दिखाई दे रही है उससे साफ नजर आ रहा है कि मुख्यमंत्री के मन की बात किस तरह से राज्य के अन्दर गदर मचा रही है।

LEAVE A REPLY